Unnao: माखी दुष्कर्म कांड फिर से आया चर्चा में, अधिवक्ता ने रेप पीड़िता की मां पर लगाए धमकी देने के आरोप

Unnao: माखी दुष्कर्म कांड फिर से आया चर्चा में, अधिवक्ता ने रेप पीड़िता की मां पर लगाए धमकी देने के आरोप

उन्नाव, अमृत विचार। बहुचर्चित माखी दुष्कर्म कांड एक बार फिर चर्चा में है। इस बार पीड़िता की मां व उसके साथ आए युवक पर महिला अधिवक्ता ने चेंबर में घुसकर रुपये मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें अधिवक्ता व पीड़िता की मां में बहस हो रही है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
     
बहुचर्चित माखी दुष्कर्म कांड में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली उम्रकैद के बाद भी अक्सर चर्चा में रहता है। महिला अधिवक्ता रश्मि सिंह सेंगर ने एएसपी से शिकायत कर पीड़िता की मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिवक्ता ने बताया कि उसने पीड़िता के चाचा के पक्ष में दो साल पूर्व वकालतनामा लगाया था, जिनके केस लड़ने के लिए पेशगी के तौर पर उन्हें 10 हजार रुपये दिए गये थे। 

जबकि एक लाख रुपये फीस देने की बात तय हुई थी। बाद में रश्मि ने केस छोड़ दिया था। बताया कि 1 अक्टूबर को पीड़िता की मां एक युवक के साथ उसके  चेंबर में आई और केस के लिए दिए गए 10 हजार रुपये वापस मांगे। न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता ने एएसपी से शिकायतीपत्र देते हुए कहा कि पीड़िता की मां सरकारी सुरक्षा का फायदा उठा रही है।  महिला अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य अफसरों को कार्रवाई के लिए शिकायतीपत्र भेजा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजन बोले- पति ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

ताजा समाचार

Amethi Murder : 5 मरेंगे... पहले ही कर दिया था ऐलान, शिक्षक की पत्नी की बेरुखी से बौखला चुका था चंदन
अमेठी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी चंदन वर्मा के रिश्तेदार को लिया हिरासत में, जानें वजह
दक्षिणी वियतनाम के चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 12 से अधिक बाघों की मौत
ध्वस्तीकरण संबंधी आदेश की अवमानना हुई तो हम ढांचे को बहाल करने के लिए कहेंगे, Supreme Court ने की टिप्पणी
सीतापुर: राजघाट के जंगल में मिली अध्यापक की लाश, परिवार ने लखनऊ के गाजीपुर थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
मोबाइल से मिलेगी सुरक्षा और स्मार्ट शिक्षा भी; IIT Kanpur व BISAG-N ने डिजिटल शिक्षा और आपदा अलर्ट के लिए किया करार