संभल: रोडवेज बस ने स्कूटी सवार दो भाइयों को रौंदा; एक की मौत, दूसरा गंभीर, अस्पताल में भर्ती
गुन्नौर, अमृत विचार। आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर गुन्नौर के पास बुधवार देर रात अनियंत्रित रोडवेज बस ने दिल्ली से बदायूं जा रहे स्कूटी सवार दो भाइयों को रौंद दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदायूं जनपद के थाना अलापुर के गांव भसराला निवासी कासिम (25 वर्ष) व आसिब (19) पुत्र फरियाद बुधवार को स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से गांव लौट रहे थे। देर रात गुन्नौर में कुम्हारों की पुलिया के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी को रौंद डाला।
हादसे में आसिब और कासिम गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। डॉक्टर ने आसिब को मृत घोषित कर दिया जबकि कासिम को गंभीर हालत में रेफर कर दिया। कासिम को बरेली के सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कोतवाल विनीत कुमार ने बताया कि बदायूं डिपो की रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है।
आसिब की मौत से मातम में बदली खुशी
आसिब की मौत से परिवार में निकाह की खुशी मातम में तब्दील हो गई। आसिब बड़े भाई कासिम के साथ दिल्ली के खजूरी खास में गारमेंट्स फैक्ट्री में सिलाई का काम करता था। शनिवार को उनके चचेरे भाई गुड्डू की बेटी उजमा का निकाह होना है। दोनों भाई निकाह में शामिल होने के लिए एक्टिवा से अपने गांव बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव भसराला आ रहे थे। तभी गुन्नौर में हादसा हो गया।