रुद्रपुर: डॉल्फिन की आंदोलित महिलाओं को दी जेल भेजने की धमकी
रुद्रपुर, अमृत विचार। अपनी मांगों को लेकर डीएम कार्यालय कूच करने के दौरान डॉल्फिन की आंदोलित महिलाओं को पुलिसिया रौब का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारी पुलिस बल ने महिलाओं को जेल भेजने की धमकी देकर डराया और वापस जाने पर विवश कर दिया। जिसके बाद सहमी महिलाओं ने पुन: गांधी पार्क में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया।
गुरुवार को बड़ी संख्या में डॉल्फिन कंपनी की आंदोलित महिलाएं गांधी पार्क में एकत्रित हुई और जुलूस की शक्ल में डीएम कार्यालय की ओर कूच कर दिया। जिसकी भनक लगते ही थाना पंतनगर अध्यक्ष मनोज रतूडी, सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार भारी पुलिस के साथ पहले ही डीएम कार्यालय मार्ग पर पहुंच गए। जब महिलाएं विकास भवन-डीएम कार्यालय मुख्य मार्ग पर पहुंची तो पुलिस ने चारों ओर घेराबंदी कर डीएम कार्यालय कूच की इजाजत नहीं दी।
इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को धमकाते हुए कहा कि यदि पांच मिनट के अंदर वापस नहीं लौटे तो सभी को जेल भेज दिया जाएगा। जिसको लेकर पुलिस ने महिलाओं को डराना व धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद आंदोलित महिलाएं वापस लौटी और गांधी पार्क में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। इस मौके पर पिंकी गंगवार, अर्चना देवी, सुनीता देवी, कृष्णा देवी, नसीबा बेगम, पार्वती देवी, ममता गंगवार, मिथलेश देवी, प्रेमवती, रविंद्र कौर आदि मौजूद रहे।