उन्नाव में सांप ने सपेरे को डसा...मौत: मकान में देख लोगों ने पकड़नें के लिए बुलाया था
फतेहपुर चौरासी कस्बा में एक घर में निकले सांप को पकड़ने गया था सपेरा
उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ में एक मकान में लोगों ने सांप देखा तो उसे पकड़ने के लिये सपेरे को बुलाया। सपेरा सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा था तभी सांप ने उसकी अंगुली में डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख सपेरे का साथी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कानपुर देहात थाना ककवन अंतर्गत गांव औरौ ताहरपुर निवासी 50 वर्षीय ऋषिनाथ परिवार व गांव के अन्य लोगों के साथ कानपुर नगर के कस्बा अरौल में डेरा डालकर सांप दिखाता था। ऋषिराज बांगरमऊ अंतर्गत कस्बा फतेहपुर चौरासी स्थित शीतला देवी मंदिर के पास सांप दिखा रहा था।
तभी कस्बे का एक युवक अपने घर में सांप पकड़ने की बात कहकर ऋषिनाथ व उसके साथी शिवनाथ पुत्र शमशेर नाथ को अपने घर लेकर पहुंचा। युवक के मकान में सांप पकड़ने के दौरान जहरीले सांप ने अचानक ऋषिराज के दाएं हाथ की अंगुली मे डस लिया।
थोड़ी ही देर में सपेरे की हालत बिगड़ गई। यह देखकर उसका साथी ऋषिनाथ को बेहोशी की हालत में आनन-फानन ई-रिक्शा से सरकारी अस्पताल लेकर गया। जहां इलाज शुरू होने के पहले ही सपेरे की मौत हो गई। सरकारी अस्पताल द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2024: उन्नाव में नवरात्र के प्रथम दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालु की कतारें, घरों में की कलश स्थापना