बहराइच: खेलते समय तालाब में डूबा बालक, मौत
On
बहराइच। जिले के ग्राम पंचायत पातूपुर गांव निवासी एक बालक खेलते समय तालाब में गिर गया। पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पातूपुर निवासी अरशद (6) पुत्र अनीस बुधवार शाम को तालाब के निकट खेलते हुए गिर गया। जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें- बदमाशों के हौसले बुलंद...बिहार में RJD नेता को मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती