पैरालंपिक चैंपियन अवनी लेखरा की पसंदीदा फिल्म है 'भूतनाथ', बोलीं- मैंने पहली बार किसी भूत को सुपरहीरो के रूप में देखा था 

पैरालंपिक चैंपियन अवनी लेखरा की पसंदीदा फिल्म है 'भूतनाथ', बोलीं- मैंने पहली बार किसी भूत को सुपरहीरो के रूप में देखा था 

मुंबई। पैरालंपिक चैंपियन अवनी लेखरा ने बताया है कि उनकी पसंदीदा फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ है। इस शुक्रवार, अमिताभ बच्चन की मेज़बानी में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ तीन लाजवाब पैरालंपिक एथलीट्स: नवदीप सिंह, सुमित अंतिल और अवनि लेखरा का स्वागत करेगा। इन चैंपियन्स ने पेरिस में हाल ही में संपन्न पैरालिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और मेडल जीतकर सभी को गौरवान्वित किया।

प्रेरणा और उम्मीद से भरे एपिसोड में अवनी लेखरा ने अपनी पसंदीदा फिल्म के बारे में बात की, जिसके मुख्य कलाकार अमिताभ बच्चन हैं। उन्होंने कहा, “सर, हर कोई आपकी फिल्मों पर चर्चा करता है और अपनी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बताता है। वैसे तो मैं बहुत सारी प्रतिष्ठित फिल्में चुन सकती हूं, लेकिन आपकी अभिनीत मेरी पसंदीदा फिल्म ‘भूतनाथ’ है। मैं उस समय बहुत छोटी थी, और मेरे पिता की नौकरी में उनके ट्रांसफर होते रहते थे, इसलिए हम बहुत घूमते थे, जिस कारण से मेरे लिए दोस्त बनाना मुश्किल हो जाता था, खासकर मेरे अंतर्मुखी होने के कारण भी। जब मैंने 'भूतनाथ' देखी, तो मुझे यह बहुत पसंद आई।

अवनी लेखरा ने कहा, मैं भूतनाथ जैसा दोस्त चाहती ​थी! मैंने पहली बार किसी भूत को सुपरहीरो के रूप में देखा था और यह बिल्कुल भी डरावना नहीं था। मुझे याद है कि मैं सोचती थी कि अगर मैं बंकू की जगह होती तो कितना बढ़िया होता, बस भूतनाथ के साथ घूमती रहती!” इस फिल्म से जुड़ी उनकी प्यारी यादों को सुनने के बाद अभिभूत हुए, अमिताभ बच्चन ने कहा, “ये बातें साझा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ‘भूतनाथ’ की कहानी वाकई लाजवाब है। जैसा कि आपने बताया, बंकू शुरू में भूतों पर विश्वास नहीं करता था, लेकिन बाद में भूत के सा​थ उसकी दोस्ती को बड़ी खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया।

अमिताभ बच्चन ने कहा, मुझे खुशी है कि आप 'भूतनाथ' को देखकर बड़ी हुई हैं। निर्देशक ने हाल ही में मुझे मैसेज भेजकर सुझाव दिया कि फिल्म को रिलीज़ हुए कई साल हो गए हैं, और हमें इसे दोबारा रिलीज़ करने पर विचार करना चाहिए। यदिवह इस कार्यक्रम को देख रहे हैं, तो उन्हें यह जानकर बहुत खुशी होगी कि लोग अभी भी फिल्म को याद करते हैं और यह उनकी ज़िंदगी का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें : 'ये खिलाड़ी कुछ ज़िंदगी जीकर...', आयुष्मान खुराना ने अवनी लेखरा-नवदीप सिंह को सुनाई दिल छूने वाली कविता 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : एंटी करप्शन टीम की कारवाई से कलेक्ट्रेट में मचा हड़कंप, DM ने मांगी मामले की रिपोर्ट
कोटद्वार: अल्टो खाई में गिरी...कोऑपरेटिव सचिव सहित दो लोगों की मौत
शाहजहांपुर: 25 लाख रुपये की अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Kanpur: ट्रांसगंगा सिटी के विकास का खाका खींचा, यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने उद्यमियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों से मुठभेड़...अस्थाई शिविर ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोट और सामान बरामद 
US Elections 2024 : अभियोजन ने ट्रंप चुनाव मामले में रखे नए सबूत, पूर्व राष्ट्रपति पर अपराध का सहारा लेने का लगाया आरोप