हरदोई: लव जिहाद का आरोपी मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार, किशोरी बरामद, जानें पूरा मामला

आरोपी को भेजा गया जेल, किशोरी 6 माह की गर्भवती

हरदोई: लव जिहाद का आरोपी मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार, किशोरी बरामद, जानें पूरा मामला

शाहाबाद/हरदोई। कोतवाली पुलिस ने धर्मांतरण के आरोपी युवक को  बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं युवक के पास से बरामद किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। किशोरी लगभग 6 माह की गर्भवती है। 

बता दे शाहाबाद कोतवाली के एक मोहल्ले से सात माह पूर्व बिहार का एक युवक दूसरे धर्म की किशोरी को इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था। जिसमें किशोरी की मां कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाने गई थी। कोतवाली पुलिस ने उसकी रिपोर्ट गुमशुदगी में भी दर्ज नहीं की। 

वहीं जब कुछ दिन बाद आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम आईडी जो एमडी महताब 3612 है से अपनी और युवकी की फोटो शेयर किए तो मामला खुल गया। 19 सितम्बर को किशोरी की माँ एसपी नीरज कुमार जादौन के सामने लिखित प्रार्थना पत्र लेकर पेश हुई और रो रोकर अपनी पीड़ा बताई। एसपी ने उसकी पुत्री की बरामदगी और आरोपी को कठोर सजा दिलवाने का भरोसा दिया।

एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 7 माह बाद 19 सितम्बर को आरोपी युवक के विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुये किशोरी व आरोपी की तलाश शुरू की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी महताब पुत्र मुन्ना निवासी थाना मिथांनपुर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार के  घर से किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी और आरोपी युवक की मां की सूचना पर युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार आरोपी ने बताया वह चूड़ी बनाने का कार्य करता है। इंस्टाग्राम पर उसकी किशोरी से दोस्ती हुई।वह 10 फरवरी को हरदोई आया था। किशोरी भी उसे हरदोई में मिली थी। कोतवाली पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेजते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: BJP जिलाध्यक्ष बोले- हिंदी के साथ संस्कृत भाषा को भी दे महत्व: जिलाध्यक्ष

ताजा समाचार

Allahabad High Court's decision : पत्नी की शारीरिक गोपनीयता पति की निजी संपत्ति नहीं
अमित शाह बोले- आर्टिकल-370 ने कश्मीर में अलगाववाद के बीज बोये, मोदी सरकार ने आतंकवाद का खात्मा किया
हादसे से नहीं मानी हार, ठान ली कामयाबी की रार: इटावा के पैरालंपिक खिलाड़ी अजीत सिंह यादव को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार सम्मान 
होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत
सीमा पार प्रेम के लिए लांघी दीवार...Facebook Friend से मिलने पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, गिरफ्तार
पीलीभीत: बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोका तब हुई एफआईआर...छेड़छाड़ का विरोध करने पर किया था हमला