मुरादाबाद: जहरीला पदार्थ खाने से ट्रांसपोर्टर की मौत, पार्टनर पर हत्या का आरोप, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद: जहरीला पदार्थ खाने से ट्रांसपोर्टर की मौत, पार्टनर पर हत्या का आरोप, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने से ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने बिजनेस पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम में जहरीला पदार्थ खाने से मौत की पुष्टि हुई है।  

थाना क्षेत्र के प्रतीक विहार हरथला निवासी राजा कुमार (51) का इस्लाम नगर में ट्रांसपोर्ट बिजनेस है। पूर्व में राजा और गोकुल दोनों पार्टनर थे। कुछ दिन पहले ही गोकुल ने ट्रांसपोर्ट के बिजनेस से राजा का साथ छोड़ था। फिलहाल राजा अकेले ही ट्रांसपोर्ट का काम संभाल रहे थे और गोकुल भी उनके पास आता-जाता रहता था। 

पार्षद चंद्रभान ने बताया है कि मंगलवार देर रात राजा के बेटे राजेश और लोकेश के पास गोकुल ने फोन कर राजा की तबीयत खराब होने की सूचना दी थी। दोनों बेटों ने राजा को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। मौजूद लोगों ने उन्हें जैसे-तैसे संभाला। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने गोकुल और उसके दो बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गोकुल समेत दोनों के बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया है कि मामले की जांच की रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम करकर शव परिजनों को सौंप दिया है। 

ट्रक लोडिंग-अनलोडिंग पर होता था विवाद

पार्षद चंद्रभान ने बताया है कि राजा और गोकुल ने पार्टनरी में ट्रक खरीदा था। दोनों में भाड़े के पैसों को लेकर विवाद होता था। साथ ही ट्रक लोडिंग और अनलोडिंग को लेकर भी कई बार विवाद हो चुका था। इसी कारण राजा ने ट्रांसपोर्ट के बिजनेस से गोकुल को अलग कर दिया था। राजा के इस कदम से गोकुल उससे खफा रहने लगा। अंदर ही अंदर राजा से ईर्ष्या करता रहा। 

बिजनेस से हिस्सेदारी खत्म करने के बाद गोकुल इस्लाम नगर स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय आना-जाना लगा रहता था। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात को राजा और गोकुल का विवाद हुआ था। राजा के बेटों ने बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से मौत की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नमाज पढ़कर आ रही युवती पर झपटे बंदर, बचने के प्रयास में तीन मंजिला इमारत से गिरकर मौत

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत