Gonda News: मां ने ही ली थी 8 माह की बच्ची की जान, बेटी के जन्म पर पति ने दिया था ताना, गुस्से में उठाया यह खौफनाक कदम

मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

Gonda News: मां ने ही ली थी 8 माह की बच्ची की जान, बेटी के जन्म पर पति ने दिया था ताना, गुस्से में उठाया यह खौफनाक कदम

परसपुर/गोंडा, अमृत विचार। गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के अभईपुर गांव के मजरा मेहरबानपुरवा में सेफ्टी टैंक में मिली मासूम सगुन की मौत के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है‌। पुलिस की माने तो मृतका की मां ने ही अपनी 8 माह की अबोध बेटी को सेफ्टी टैंक में डाल कर उसे मौत के घाट‌ उतार दिया था और घर वालों को बच्ची को जंगली जानवर के उठा ले जाने की कहानी सुनाई थी। आरोपित मां ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। 

हालांकि वह इस घटना को गुस्से में उठाया गया कदम बता रही है। आरोपित का कहना है कि बेटी के जन्म पर सभी उसे ताना देते थे। घटना वाली रात उसके पति ने भी फोन पर उसके साथ लड़ाई की थी और बेटी पैदा होने पर ताना मारा था। इसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी बेटी को सेफ्टी टैंक में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपित मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है‌। 

परसपुर थाना क्षेत्र के अभईपुर गांव के मजरे मेहरबानपुरवा में बीते शनिवार को सीताराम गौतम की 8 महीने की पोती सगुन रहस्यमय तरीके से बिस्तर से लापता हो गयी थी। मासूम के लापता होने से गांव में हड़कंप मच गया था। परिवार और गांव के लोगों की शंका थी किसी जंगली जानवर ने मासूम को अपना निवाला बना लिया है। पुलिस व वन विभाग की टीमें मासूम की तलाश में जुटी थी लेकिन लापता मासूम का सुराग नहीं लग रहा था। सोमवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की पड़ताल के बाद मासूम सगुन का शव उसके घर को पीछे बने सेफ्टी टैंक से बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मासूम के मौत की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी थी।

थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि बुधवार को मृतका की मां जगमती को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी बेटी की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया। जगमती ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी के जन्म पर घर वाले उसे ताना मारते थे। जिससे आए दिन क्लेश होता था। घटना वाली रात‌ उसकी अपने पति माताफेर से फोन पर झगड़ा हुआ था। माताफेर ने भी उसे बेटी को लेकर ताना मारा था।

पति की बात से आक्रोशित जगमती आपा खो बैठी और उसने अपनी मासूम बेटी को जिंदा ही सेफ्टी टैंक में फेंक दिया। कुछ देर बाद उसने घर वालों को बताया कि सगुन बिस्तर गायब हो गयी है। आशंका जतायी कि सगुन को कोई जंगली जानवर उठा ले गया है। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपित के ससुर सीताराम गौतम की तहरीर पर जगमती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित मां जगमती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है‌।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: BJP जिलाध्यक्ष बोले- हिंदी के साथ संस्कृत भाषा को भी दे महत्व: जिलाध्यक्ष

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत