रुद्रपुर: स्मैकिया पति पर लगाया फोन पर धमकाने का आरोप
रुद्रपुर, अमृत विचार। हल्द्वानी की रहने वाली एक महिला ने अपने स्मैकिया पति पर फोन पर धमकाने का आरोप लगाया है, जबकि पति-पत्नी का तलाक हो चुका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीलीकोठी हल्द्वानी निवासी कुसुम पांडेय ने बताया कि 10 दिसंबर 2015 में हुआ था और कुछ माह बाद ही तलाक भी हो चुका है। इसका न्यायिक फैसला भी आ चुका है। आरोप था कि पति विनोद स्मैक का लती है और स्मैक भी बेचता है। तलाक होने के बाद भी नशेड़ी पति लगातार मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा है। जिस वजह से वह मानसिक अवसाद से गुजर रही है।
उन्होंने बताया कि वह सिडकुल की कंपनी में कार्य कर अपनी जीविका चला रहा है और पति कंपनी के फोन या फिर व्हाट्सएप पर कॉल धमका रहा है और परेशान कर रहा है। जिस वजह से उसकी नौकरी के अलावा जान का भी खतरा बना हुआ है। कारण पति स्मैक का लती है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।