UP: 45 दिन में 5 साजिशें, खुलासा एक का भी नहीं...सुरक्षा, खुफिया एजेंसियां, पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी लगी, नतीजा सिफर

सुरक्षा, खुफिया एजेंसियां, पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी खुलासे में लगीं

UP: 45 दिन में 5 साजिशें, खुलासा एक का भी नहीं...सुरक्षा, खुफिया एजेंसियां, पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी लगी, नतीजा सिफर

कानपुर, अमृत विचार। पिछले 45 दिन में कानपुर में ट्रेनों को अलग-अलग तरीके से पलटाने की रची गई पांच साजिशों के मामले में फर्रुखाबाद की घटना को छोड़कर अन्य चारों में अफसरों के हाथ खाली हैं। खुलासे में सुरक्षा व खुफिया एजेंसी, पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी की टीमें लगी हैं। लेकिन कोई भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। 

टीमें सीसीटीवी फुटेज देखकर संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं, लेकिन किसी से कुछ ठोस सुराग नहीं मिला है। हर घटना को अंजाम उस दुर्गम रास्ते के पास दिया गया जहां पुलिस जल्द राहत न पहुंचा पाए। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने कालिंदी एक्सप्रेस की घटना को किसी की बदमाशी बताई है। वहीं अन्य घटनाओं को उन्होंने शरारीतत्वों के द्वारा होना बताया है। 

इन घटनाओं से उड़े हैं होश 

16 अगस्त : झांसी रूट पर पनकी फैक्ट्री एरिया के सामने ट्रैक पर पटरी का टुकड़ा बांधा गया था। इससे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे डिरेल हो गए थे। घटना की जांच अभी जारी है।
24 अगस्त : फर्रुखाबाद में कासगंज-फर्रुखाबाद रेल लाइन पर पैसेंजर के आगे लकड़ी का बोटा डालकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची थी। जांच में दो युवक पकड़े गए तब खुलासा हुआ कि फेमस होने के लिए यह घटना की थी। 
8 सितंबर : फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर बर्राजपुर और उत्तरीपुरा स्टेशनों के बीच मुंडेरी गांव के पास रेल ट्रैक पर कालिंदी एक्सप्रेस के आगे भरा गैस सिलेंडर, बाती लगी पेट्रोल भरी बोतल, माचिस, बारूद, व अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच कर रही है।
22 सितंबर : कानपुर सेंट्रल से फतेहपुर के बीच प्रेमपुर स्टेशन की लूप लाइन पर मालगाड़ी के आगे गैस सिलेंडर रखा गया। लोको पायलट ने ट्रेन रोकी। घटना की जांच जीआरपी समेत एजेंसी कर रही है। 
29 सितंबर : गोविंदपुरी स्टेशन की होल्डिंग लाइन पर पुष्पक एक्सप्रेस के आगे अग्निशमन यंत्र पड़ा मिला। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। कहा गया कि कुशीनगर एक्सप्रेस से वह गिर गया था। इसके लिए जांच कमेटी बनाई गई है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में तीन चोरों ने की थी शिक्षिका के घर 25 लाख की चोरी: नीले रंग की गाड़ी से आते दिखे, पुलिस ने हिरासत में लिया

ताजा समाचार

अमरोहा : अमावस्या पर बृजघाट में हाईवे पर लगा 15 किलोमीटर लंबा जाम, कई घंटे परेशान रहे लोग
ट्रेनिंग से लौट रहे बाइक सवार दरोगा की चीनी मांझे से कटी गर्दन : तमाशबीन लोग बनाते रहे वीडियो, वीआईपी रोड की घटना
Kanpur: रेलवे के सीनियर टेक्निकल इंजीनियर की संदिग्ध परीस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप
हरदोई में रोडवेज बस की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत : सण्डीला-मल्लावां रोड पर कहली के पास हुआ हादसा
तेलंगाना की मंत्री सुरेखा ने KTR को बताया सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक का कारण, BRS का पलटवार, जानिए क्या बोले नागार्जुन
Kanpur: वायरिंग कारीगर को पत्नी और ससुरालीजनों ने बेरहमी से पीटा! घर पहुंचते ही थमी सांसे, जांच में जुटी पुलिस