पीलीभीत: युवक को फोन कर पहले मंदिर पास बुलाया, फिर हमला कर किया घायल

पीलीभीत: युवक को फोन कर पहले मंदिर पास बुलाया, फिर हमला कर किया घायल

पीलीभीत, अमृत विचार। पुराने विवाद को लेकर एक युवक को कॉल कर मंदिर के पास बुलाया गया। इसके बाद जैसे ही युवक पहुंचा उस पर हमला बोल दिया। पीछे से सिर पर ईट से वार करके लहूलुहान कर दिया। पुलिस घायल का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच कर रही है। 

शहर के मोहल्ला देशनगर के रहने वाले नितेश ने बताया कि उसका कुछ दिन पहले बाइक का हैंडल लगने से एक युवक से मामूली विवाद हो गया था। ये विवाद निपट भी गया था लेकिन युवक उनसे रंजिश मानता रहा। दो दिन पहले कॉल कर उन्हें यशवंतरी देवी मंदिर के पास बुलाया। जैसे ही वह पहुंचे पहले से मौजूद आरोपियों ने हमला कर दिया। पीछे से सिर पर ईट से वार करके लहूलुहान कर दिया गया। काफी लोग जमा हो गए। इस पर आरोपी धमकी देकर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया। घायल से मिली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।