बरेली : बंदरों ने दौड़ाया तो आठवीं के छात्र के छत से गिरकर दोनों पैर टूटे

नगर निगम के अभियान चलाने के दावे के बावजूद लोग बंदरों के हमलों से परेशान

बरेली : बंदरों ने दौड़ाया तो आठवीं के छात्र के छत से गिरकर दोनों पैर टूटे

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ नगर निगम प्रदेश में सबसे ज्यादा पैसा खर्च बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाने का दावा कर रहा है, दूसरी तरफ उनका आतंक कम होने में नहीं आ रहा है। गुलाबनगर इलाके में बंदरों के हमला करने से आठवीं का छात्र छत से नीचे आ गिरा और उसके दोनों पैर टूट गए।

वार्ड 58 की गली लोहारान में रहने वाले पंकज सक्सेना के बेटे चित्रांश लायंस रुहेला पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। मां रीना के मुताबिक परीक्षा की तैयारी कर रहे चित्रांश मंगलवार को छत पर पढ़ाई करने गए थे, इसी दौरान बंदरों के झुंड ने उन्हें घेर लिया। बंदरों के हमले से बचने के लिए चित्रांश ममटी से कूद गए। इससे उनके दोनों पैरों की हड्डी टूट गई। उनके चीखने की आवाज सुनकर बड़े भाई उमंग और बहन प्राक्ती दौड़कर छत पर पहुंचे और उन्हें गोदी में उठाकर नीचे लाए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों पैरों पर प्लास्टर चढ़ाया गया। पिता पंकज ने बताया कि डॉक्टरों ने चित्रांश के ठीक होने में डेढ़-दो महीने का समय लगने की संभावना जताई है।

गुलाबनगर और चाहबाई में बंदरों का आतंक
गुलाबनगर और चाहबाई इलाके में बंदरों ने जबरदस्त आतंक है। लोगों का कहना है कि छतों पर तो जाना मुमकिन ही नहीं रह गया, घर के अंदर भी बंदर घुस आते हैं। मंदिरों में पूजा करने जाना भी मुश्किल हो गया है। बंदरों के झुंड अब तक तमाम लोगों को हमला कर लहूलुहान कर चुके हैं। लोग कई बार पार्षदों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन फिर भी बंदरों को नहीं पकड़वाया जा रहा है।

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत