लखनऊ के चिड़ियाघर दिखे बहराइच के भेड़िया, प्रेक्षागृह में बढ़ाई गईं सुविधाएं

लखनऊ के चिड़ियाघर दिखे बहराइच के भेड़िया, प्रेक्षागृह में बढ़ाई गईं सुविधाएं

लखनऊ, अमृत विचारः नवाब बाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में मंगलवार को वन और पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने आधुनिकीकृत सारस प्रेक्षागृह व भेड़िया बाड़े का उद्घाटन किया। बहराइच से रेस्क्यू कर लाए गए दो भेड़ियों को बाड़े में रखा गया। मंत्री ने भोजन परिवहन बैट्री वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई।

मंत्री ने कहा कि चिड़ियाघर को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। लखनऊ समेत प्रदेश के सभी चिड़ियाघर को सुंदर और आकर्षित बनाया जा रहा है।

सावन 2024 (56)

प्रेक्षागृह में 8x16 की वीडियो वॉल और नया साउण्ड सिस्टम लगाया गया है। स्मोक डिटेक्टर लगाए गए हैं। एक बार में 100 दर्शक डॉक्यूमेंट्री देख सकेंगे। 29 नवम्बर को प्राणि उद्यान की फिल्म रिलीज की जाएगी। प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति सिंह ने बताया कि वन्य प्राणि सप्ताह के दौरान बुधवार से एक हफ्ते तक 12 वर्ष तक स्कूली बच्चों का प्रवेश निशुल्क रहेगा।

अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव, वन निगम के प्रबंध निदेशक सुनील चौधरी, प्राणि उपनिदेशक डॉ. उत्कर्ष शुक्ला, क्षेत्रीय वनाधिकारी दिनेश बडोला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः काम के बोझ से दबे हैं गुरुजी, कैसे पढ़े बच्चे

ताजा समाचार