Kanpur: घाटमपुर में युवक की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Kanpur: घाटमपुर में युवक की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर नंदना क्षेत्र के गांव सरखेलपुर में एक युवक की नदी में डूब कर मौत हो गई। युवक नदी में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। युवक के शव को बरामद कर लिया गया है। परिजनों ने पीएम न कराने की बात कही है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरखेलपुर गांव निवासी महेश नागर का पुत्र रोहित उर्फ गोलू उम्र 20 वर्ष जो नोन नदी घाटमपुर से राठीगांव मार्ग पर बुमराह पीपर घाट नदी में नहाने गया था। पानी में गहराई पर जाने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को 2 घंटे बाद खोज निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। लेकिन परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई न चाहते हुए पोस्टमार्टम न कराने बात कही। पिता महेश नगर ने बताया की बड़ा पुत्र राजेश जो बीमार चल रहा था, उसको घाटमपुर से दवा दिलाकर घर लौट रहा था। 

तभी बुमराह स्थित पीपर घाट नोन नदी के पास पहुंचे। बीमार बड़ा भाई वहीं छाया में  बैठ गया। जबकि रोहित वहां नहाने लगा। रोहित को तैरना नहीं आता था। नदी के तेज बहाव के कारण वह गहराई में पहुंच गया और डूब गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

यह भी पढ़ें- बिजली कनेक्शन में एनओसी के मामले पर भड़के व्यापारी, Kanpur के नवीन मार्केट व शिवाला में अभी रजिस्ट्री नहीं

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत