Bank Holidays in October 2024: निपटा लें जरूरी काम, इस माह आठ दिन बंद रहेंगे बैंक

सप्ताहिक अवकाश के साथ दो महापुरुषों की जयंती और कई पड़ रहे त्योहार

Bank Holidays in October 2024: निपटा लें जरूरी काम, इस माह आठ दिन बंद रहेंगे बैंक

बाराबंकी, अमृत विचार। कल से खत्म हो रहे पितृ पक्ष के साथ ही त्योहार व सहालगों का समय शुरू हो रहा है। अक्तूबर में गांधी जयंती से लेकर दीपावली तक आठ छुट्टियां होने से बैंकों में अवकाश रहेगा। इस वर्ष अक्टूबर में त्योहारों की छुट्टियां भी शुरू हो रही हैं। इसकी वजह से सरकारी दफ्तर समेत बैंक भी इस महीने कई दिन बंद रहेंगे। 

सितंबर की तरह ही अक्टूबर में भी बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। इस महीने में शारदीय नवरात्रि, दशहरा और दीपावली की छुट्टियां रहेगी। दरअसल अक्टूबर में बैंकों में दस दिन अवकाश रहने वाला है। ऐसे में आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो इसको पहले ही निपटा लें या फिर बैंकों की छुट्टियों की सूची देखकर ही जाएं। आरबीआई की ओर से बैंकों में छुट्टियों की जारी सूची के मुताबिक अक्टूबर में कुल 31 दिनों में से आठ दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें रविवार और शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। एलडीएम विवेक कुमार ने बताया कि आरबीआई द्वारा जारी सारिणी के अनुसार इस माह आठ दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।

इन तिथियों में बैंकों में रहेगा अवकाश
2 अक्तूबर--गांधी जयंती
6 अक्तूबर--रविवार
12 अक्तूबर--विजयदशमी
13 अक्तूबर--रविवार
20 अक्तूबर--रविवार
26 अक्तूबर--चौथा शनिवार
27 अक्तूबर--रविवार
31 अक्तूबर--सरदार पटेल जयंती व दीपावली

ये भी पढ़ें- Barabanki News: किशोरी मौत प्रकरण में चौकी इंचार्ज समेत चार सस्पेंड