कासगंज: त्योहारों पर रोशन रहेंगी सड़कें, गड्ढों से भी मुक्ति दिलाने की कवायद

दिन-रात व्यवस्था सुधारने का कार्य जारी, रातो रात भरे जा रहे सड़को के जख्म

कासगंज: त्योहारों पर रोशन रहेंगी सड़कें, गड्ढों से भी मुक्ति दिलाने की कवायद

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। कस्बे में रामलीला महोत्सव व नवरात्र पर्व को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन आवागमन में सुविधा के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा है। मुख्य मार्गों के गड्डो के जख्म को भरा जा रहा है।प्रकाश व्यवस्था को जनरेटर से स्ट्रीट लाइटो के संचालन के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है,ताकि कस्बा रोशन हो सके। 

कस्बे में सोमवार से रामलीला का आरंभ हो चुका है। जिसके संबंध में शनिवार को हुई पीस कमेटी की बैठक में संभ्रांत लोगों ने प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त एवं सड़कों को गड्डा मुक्त कराए जाने का मुद्दा उठाया था। जिस पर पालिका प्रशासन एवं पालिकाध्यक्ष पुत्र अजहर हुसैन ने समय रहते व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने का दावा किया था। अब पालिका प्रशासन अपने दावे को हकीकत मे बदलने में लगी हुई है। पालिका के कर्मचारी दिन रात पसीना बहा रहे हैं। लाइट जाने पर नगर को जगमग करने के लिए स्ट्रीट लाइटों को जेनरेटर से जोड़ने के लिए नई केबिल डाली जा रही है। जिससे अब बिजली नहीं रहने पर भी शहर की सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था रहेगी। जिससे रात में नागरिकों को कोई असुविधा नहीं होगी। वहीं कस्बे के गड्ढा युक्त मार्गों पर पैचिंग वर्क का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। जिससे राहगीरों को अनचाही ठोकरो से मुक्ति के साथ 4 अक्टूबर को होने वाली भव्य श्री रामबारात में भी असुविधा का समाना नहीं करना पड़ेगा।ईओ सुनील कुमार ने बताया कि प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइटों को जेनरेटर से जोड़ा जा रहा है। वहीं आवागमन में सुविधा के लिए मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है।

ताजा समाचार

डॉ.पीके गुप्ता दुसरी बार चुने गये उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल के सदस्य, इन डॉक्टरों का नाम भी लिस्ट में हैं शामिल
बहराइच: जमीनी रंजिश में दुकान में लगाई आग, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
Bareilly News: बरेली में दबंगों की जुर्रत देखो चौकी के सामने छेड़ी लड़की, सरेराह पिटाई, होटल...
Mirzapur News | मिर्जापुर में मंदिर विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या, 9 पुलिसकर्मी Suspend
Kasganj News: कासगंज में बाप ने बेटे के पेट में चाकू घोंपकर ली जान, दारू-मुर्गा पार्टी के बाद झगड़ा
प्रयागराज: डॉ. कार्तिकेय की जेलर बहन की 8 पन्ने की FIR,कहा- लेडी डॉक्टर के ब्वॉयफ्रेंड ने की हत्या