Indian Railway: रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए निकाली विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा, इन स्टेशनों से होकर चलेगी...

नई दिल्ली से राजगीर एसी विशेष ट्रेन

Indian Railway: रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए निकाली विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा, इन स्टेशनों से होकर चलेगी...

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन ने त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली से राजगीर स्टेशन के लिए विशेष एसी ट्रेन चलाने की घोषणा की है। उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि ये ट्रेन 24 अक्टूबर से चलेगी। ट्रेन संख्या 04070 नई दिल्ली से रात 00.20 बजे चलेगी, गोविंदपुरी सुबह 6.30 बजे, प्रयागराज सुबह 10.30 बजे, पं. दीन दयाल जंक्शन दोपहर 1.30 बजे, बक्सर दोपहर 2.50 बजे, आरा अपराह्न 3.45 बजे, पटना सायं 4.55 बजे, बख्तियारपुर सायं 5.55 बजे, बिहार शरीफ सायं 6.55 बजे एवं राजगीर स्टेशन रात 9 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04069 राजगीर स्टेशन से रात 10.50 बजे चलेगी, बिहार शरीफ रात 11.35 बजे, बख्तियारपुर रात 1.10 बजे, पटना रात 3.05 बजे, आरा भोर 3.58 बजे, बक्सर भोर 4.48 बजे, पं. दीन दयाल जंक्शन सुबह 6.40 बजे, प्रयागराज सुबह 10 बजे, गोविंदपुरी दोपहर 1.45 बजे, नई दिल्ली रात 11.10 बजे पहुंचेगी।

अमृतसर ट्रेन अब अंबाला तक 

रेलवे प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन से अमृतसर तक चलने वाली ट्रेन को अंबाला कैंट तक ही चलाने का फैसला लिया है। उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि गाड़ी सं. 22445 कानपुर सेन्ट्रल-अमृतसर 30.09.2024 एवं 07.10.2024 को अंबाला कैंट तक ही जाएगी। गाड़ी सं. 22446 अमृतसर-कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए 01.10.2024 एवं 08.10.2024 को अंबाला कैंट से ही चलेगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में भारत के मैच जीत दर्ज करते ही दर्शक उत्साहित: लहराए तिरंगे, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा Green Park Stadium

 

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल