पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का जन्मदिन आज, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का जन्मदिन आज, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

नई दिल्ली/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके 79वें जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि समाज सेवा और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान के लिए उनका व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है। कोविंद 2017 से 2022 के बीच भारत के राष्ट्रपति थे। 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। समाज के प्रति उनकी सेवा और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान के लिए उनका व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न विषयों में उनकी समझ भी बहुत समृद्ध है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ 

वहीं सीएम योगी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ''पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है''। राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल पूरा करने के बाद केंद्र सरकार ने कोविंद को देश में एक साथ चुनाव आयोजित कराने के लिए गठित एक उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी है। 

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: गोलियों का आवाज से टूटी ग्रामीणों की नीद, पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 3 आरोपी, तीनों के पैर में लगी गोली

ताजा समाचार