बाराबंकी: खीर खिला बच्चों का कराया अन्नप्रासन, कार्यकत्रियां सम्मानित

सभी ब्लॉकों पर संपंन हुआ सातवां पोषण माह

बाराबंकी: खीर खिला बच्चों का कराया अन्नप्रासन, कार्यकत्रियां सम्मानित

बाराबंकी, अमृत विचार। जिले के शहर समेत सभी बाल विकास परियोजना केंद्रों पर चल रहे सातवां पोषण माह का समापन किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख, सीडीपीओ द्वारा जहां नवजातों का अन्नप्रासन संस्कार कराया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकत्रियों के सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा भी केंद्रों पर कई अन्य आयोजन किए गए।

बाल विकास परियोजना हरख द्वारा ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 6 माह पूर्ण 51 बालक बालिकाओं का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। स्पर्धा अभियान के अंतर्गत प्रथम शौर्य सिंह, द्वितीय समर, तृतीय अपेक्षा वर्मा को प्रमाण पत्र दिए गए। पोषण अभियान के अंतर्गत 10 उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित भी किया गया। पोषण भी पढ़ाई भी से संबंधित स्टॉल  कार्यकत्री क्रान्ति वर्मा एवं विमला द्वारा लगाया गया अन्य कार्यकत्रियों द्वारा विभिन्न प्रकार की रेसिपी एवं पोषण वाटिका सजाई गई। वहीं रामसनेहीघाट क्षेत्र के बनीकोडर ब्लॉक के सभागार में ब्लॉक प्रमुख उर्मिला देवी और डॉ. विनय कुमार मिश्रा ने 51 बच्चो को अन्नप्राशन करा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ऊपरी आहार विषय पर कार्यशाला तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम एवं स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा पुरस्कार वितरण समारोह भी हुआ। जाह्नवी, लकी, आशिक, विपिन बच्चों को प्रमाण पत्र एवं टिफिन देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीडीपीओ निधि सिंह मौजूद रही। वहीं दरियाबाद के सीडीपीओ कार्यालय में भी 51 बच्चों का अन्नप्राशन ब्लॉक प्रमुख दरियाबाद आकाश पांडेय द्वारा कराया गया। वहीं 10 स्वस्थ बच्चों को खिलौने का वितरण किया गया। रामनगर ब्लॉक सभागार में भी 51 बच्चों को अन्नप्राशन ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी व बीडीओ जितेद्र कूुमार द्वारा किया गया। सीडीपीओ बीना यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। 

सिरौलीगौसपुर के बदोसरांय के पंचायत भवन में भी 51 बच्चों को ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा ने खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। चार बच्चों को स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के तहत पुरस्कृत किया गया। पोषण पर अच्छा कार्य करने वाली छह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी सम्मान पत्र देकर पुरस्कार किया गया। इसी तरह बंकी, देवा, निंदूरा, हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज, सूरतगंज, फतेहपुर समेत अन्य ब्लॉकस्तर पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: पत्नी के नाम से ठेकेदारी की चाहत में फंसे प्रधान सहायक, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

बाराबंकी: ब्लॉक परिसर में बना सामुदायिक शौचालय का नहीं हो रहा प्रयोग, जानें वजह
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया