Kanpur: न्यू कानपुर सिटी: 19 और किसान जमीन देने को हुए राजी, काश्तकारों से सहमति पत्र पर कराये गये हस्ताक्षर
कानपुर, अमृत विचार। न्यू कानपुर सिटी योजना के लिये 19 और किसानों ने जमीन देने को सहमति दी है। केडीए के अनुसार 2 हेक्टेयर जमीन मिल जायेगी। वहीं 23 काश्तकारों द्वारा सहमति के आधार 4 हेक्टेयर जमीन को अधिगृहित करने की तैयारी शुरू हो गई है। केडीए इन किसानों को 40 करोड़ रुपये चेक व डिमाण्ड ड्राफ्ट के द्वारा देने जा रहा है। इस तरह कुल 6 हेक्टेयर जमीन योजना के तहत मिल जायेगी।
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह एवं सचिव अभय कुमार पाण्डेय के निर्देश में केडीए की लैण्ड बैंक अनुभाग के विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सिंहपुर स्थित केडीए ग्रीन्स कार्यालय कक्ष में कैप लग रहा है। इसके साथ ही केडीए की टीमें संबंधित गांव सिंहपुर कछार, सम्भरपुर, गंगपुर चकबदा, हिन्दुपुर में कैम्प आयोजित कर भू-स्वामियों से वार्ता कर रही हैं।
तहसीलदार डॉ. अर्चना शर्मा, रामनाथ, अमीन सन्तोष कुमार, रामलाल, मनोज कुशवाहा ने जागरूकता अभियान के दौरान कुल 19 काश्तकारों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराये। डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि जिन भी काश्तकारों को केडीए को जमीन बेचनी हो वह केडीए में संपर्क कर सकते हैं।
गंगपुर चकबदा और सिंहपुर कछार में जमीन मिली
गंगपुर चकबदा में रावेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद, सिंहपुर कछार में रेखा गुप्ता, दिनेश कुमार, राज कुमार, अम्बिका प्रसाद, शिव किशोर, जय किशोर, ज्ञान प्रकाश, अमित कुमार, राधा देवी, सम्भपुर में सचिन, कान्ती, रमेश चन्द्र, सुमित कुमार, मनीष कुमार, मदन मोहन, प्रेमा देवी ने जमीन देने के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।