शाहजहांपुर: स्कूल से लौटते वक्त छात्रा को गन्ने के खेत में ले गए नकाबपोश, मिली बदहवास
परिजन लेकर पहुंचे सरकारी अस्पताल, पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
निगोही,अमृत विचार। स्कूल से घर लौटते समय रास्ते में छात्रा संदिग्ध अवस्था में बेहोश हो गई। परेशान परिजनों को वह गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर रास्ते में बेसुध मिली। कुछ देर को होश में आने पर बोली नकाबपोश दो लोगों ने उसे पकड़ा और गन्ने में खींच कर ले गए लेकिन इसके बाद वह फिर से बेसुध हो गई। परिजन उसे लेकर निगोही सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने भी मौका मुआयना किया।
क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। उसी स्कूल में उसका छोटा भाई कक्षा सात में पढ़ता है। इन दिनों परीक्षाएं चल रहीं हैं। परीक्षा देने के बाद भाई घर चला गया। चूंकि छात्रा का पेपर देर से छूटता था, इसलिए उसे दोपहर 12 बजे तक घर पहुंचना होता है। सोमवार को जब वह दोपहर 12 बजे तक घर नहीं पहुंची, तब परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश में पिता घर से चल दिए। स्कूल के रास्ते में गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बेटी खेत के पास बेहोश अवस्था में पड़ी थी और पास में ही उसकी साइकिल भी पड़ी हुई थी। बेटी को बेसुध देख वह घबरा गया। उसने परिजनों को सूचना देने के साथ ही डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को भी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान भी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। इस दौरान होश में आने पर छात्रा ने बताया कि दो नकाबपोश लोगों ने पकड़ लिया और गन्ने में खींच कर ले गए। इतना कहने के साथ ही वह फिर से बेसुध हो गई। उसे परिजन निगोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।