बहराइच: कार और बोलेरो की भिड़ंत में महिला समेत छह घायल
लखनऊ से ब्रेन ट्यूमर पीड़िता का इलाज करा श्रावस्ती जा रहे थे बोलेरो सवार
बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ की ओर से रविवार रात आ रही बोलेरो में विकास भवन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार टक्कर मार अनियंत्रित होकर बिजली पोल के सपोर्टिंग तार से जा रूकी। दोनों वाहनों पर सवार महिला सहित छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल महिला ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है।
श्रावस्ती जिले के इकौना थाने के मंझौवा सुमाल निवासी 35 वर्षीय मोनू शुक्ला अपनी 32 वर्षीय पत्नी कंचन देवी का ब्रेन ट्यूमर का लखनऊ में इलाज करा बोलेरो से रविवार रात लगभग 12 बजे गांव जा रहे थे। वाहन में 22 वर्षीय चंद्रमणि पुत्र सुरेश मिश्रा, बम्बे पारा निवासी 24 वर्षीय नरोत्तम नरायन पुत्र प्रमोद कुमार, विशेश्वरगंज थाने के बिलरवा निवासी 22 वर्षीय अमित मिश्रा पुत्र कोयले सवार थे। जैसे ही यह देहात कोतवाली के सिविल लाइन पानी टंकी के पास पहुंचे।
विकास भवन की और से आ रही तेज रफ्तार कार बोलेरो में टक्कर मार अनियंत्रित होकर बिजली पोल के सपोर्टिंग तार से टकरा कर रूकी। बोलेरो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार सवार सूफीपुरा निवासी 30 वर्षीय रणविजय पुत्र राज कुमार भी घायल हो गए। रायपुर राजा पुलिस चौकी प्रभारी अमित प्रकाश व पुलिस बल ने घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: सरकार के वादों का लाभ वैतनिक कर्मियों को मिला, होमगार्डों का हो रहा शोषण