कानपुर की कोचिंग मंडी में छात्रा के साथ राेमांस करते पकड़े गए थे शिक्षक: पुलिस के जेल भेजने पर समर्थन में सैकड़ों छात्र-छात्राएं उतरे
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव में कोचिंग सेंटर में छात्रा के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद जेल भेजे गए टीचर साहिल सिद्दकी के समर्थन में कोचिंग के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सोमवार को सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं के अनुसार प्रबंधन पर टीचर साहिल सिद्दकी को फंसाए जाने का आरोप लगाया गया। छात्रों ने इंस्टीट्यूट के मालिक से सभी स्टूडेंट्स की फीस वापस करने की मांग रखी। हंगामे की जानकारी मिलते ही कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।
ये था मामला
काकादेव स्थित आई एंड आई कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव ने तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले कोचिंग के ऑफिस में उनके नाम से बंद लिफाफा पड़ा मिला था। उसमें एक पेन ड्राइव थी। पेन ड्राइव को लैपटॉप में लगाकर देखा गया तो उसमें एक सीसीटीवी दिखा। सीसीटीवी में कोचिंग में बायोलॉजी पढ़ाने वाला शिक्षक साहिल सिद्दीकी एक छात्रा के साथ कोचिंग परिसर में गलत कार्य कर रहा था। कोचिंग संचालक ने बताया कि साहिल से जानकारी करने पर वह उनके ऊपर भड़क गया और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाने लगा। बताया कि साहिल का एक अश्लील वीडियो पहले भी सामने आ चुका है। काकादेव पुलिस ने आरोपी शिक्षक साहिल सिद्दीकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि जांच में शिक्षक के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छात्रा को भी बयान दर्ज कराने के लिए उसके परिजनों को बुलाया गया है।
97 लाख का पैकेज, 20 लाख का कर्ज
कोचिंग संचालक ने बताया कि साहिल 97 लाख के सालाना पैकेज पर कोचिंग में बायोलॉजी पढ़ाता था। बताया कि दो साल में शिक्षक ने करीब 2.25 करोड़ रुपये कमाए, इसके बावजूद उसके ऊपर 10 से 20 लाख रुपये का क्षेत्रीय लोगों का कर्ज है।