बदायूं:अब कुत्ते के साथ क्रूरता, टांग पकड़कर पहले लहराया फिर फेंक दिया, रिपोर्ट दर्ज
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर की घटना, वीडियो हुआ वायरल
बदायूं,अमृत विचार। पशुओं पर क्रूरता करने के वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही हैं। इसके बाद भी लोगों में सुधार नहीं आ पा रहा है। पिछले दिनों चूहे को लहराकर कुत्ते को खिलाने का वीडियो वायरल होने पर महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब कुत्ते की टांग पकड़कर लहराकर दूर फेंकने के आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसका वीडियो भी मीडिया पर वायरल हुआ है।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर निवासी नेत्रपाल पुत्र राधेश्याम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके गांव निवासी कुलदीप पुत्र राजेंद्र दबंग प्रवृत्ति का है। 21 सितंबर को सुबह 11 बजे कुलदीप ने अपनी आइडी से सोशल साइट्स पर अपना एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें वह एक कुत्ते की एक टांग पकड़कर चारों ओर लहरा रहा है और फिर दूर फेंक दिया। कुत्ते को चोट आई। वह लड़खड़ाता हुआ भाग गया। कुलदीप ने कुत्ते के साथ क्रूरतापूर्वक व्यवहार किया है। नेत्रपाल ने पुलिस को कुलदीप की वह वीडियो भी दिखाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।