लखीमपुर खीरी:ट्रॉमा सेंटर में अजगर देख निकली मरीजों और तीमारदारों की चीख
By Monis Khan
On
लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। थाना खीरी क्षेत्र की पुलिस चौकी ओयल के बेहजम तिराहा स्थित ट्रॉमा सेंटर में विशालकाय अजगर देखे जाने से मरीजों, उनके तीमारदारों और अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
बेहजम तिराहा पर स्थित ट्रॉमा सेंटर में कहीं से विशालकाय अजगर आ गया। रविवार की दोपहर उस पर लोगों की नजर पड़ी। अजगर देख हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना वन रेंज शारदानगर और देवकली को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।