बहराइच: मुसिंफ न्यायालय की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने एमएलसी को सौंपा ज्ञापन
दशकों से मुसिंफ न्यायालय की स्थापना को लेकर संघर्षरत है कैसरगंज के अधिवक्ता
कैसरगंज, बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज तहसील में मुंसिफ न्यायालय की स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने कैसरगंज में एमएलसी पदमसेन चौधरी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता विगत तीन दशक से मुंसिफ न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर संघर्षरत हैं ।लेकिन अभी तक सार्थक परिणाम नहीं निकल सका है।
पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्रा एडवोकेट ने बताया कि जनपद स्तर पर कैसरगंज मुसिंफ न्यायालय के नाम से कोर्ट संचालित है उसे सिर्फ यहां स्थानांतरित किए जाने की आवश्यकता है ।अगर यह कोर्ट यहां स्थानांतरित हो जाए तो हजारों वादकारियो को जिला मुख्यालय के चक्कर नही लगाना पडेगा तथा लोगों का धन एवं समय दोनों बचेगा।
एमएलसी श्री चौधरी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वह इसके लिए सभी सार्थक प्रयास करेंगे। मुंसिफ न्यायालय की यहां स्थापना हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, महामंत्री ज्ञान बाबू वर्मा,आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बहराइच: पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह का किया खुलासा, चार शातिर चोर समेत सात गिरफ्तार