अल्मोड़ा: ऊर्जा निगम के एसडीओ की मेज में मिली रकम को जब्त किया

अल्मोड़ा: ऊर्जा निगम के एसडीओ की मेज में मिली रकम को जब्त किया

अल्मोड़ा, अमृत विचार। ऊर्जा निगम उपखंड कार्यालय में एसडीओ की मेज में मिली नोटों की गड्डी को पुलिस ने जब्त कर जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अब तक मामले में कोई मजबूत सुराग नहीं जुटा पाई है। इधर, कार्यालय में लगे सीसीटीवी खराब होने से परेशानियां और बढ़ गई हैं।

दरअसल, बीते शुक्रवार को ऊर्जा निगम के एसडीओ संतोष अग्रवाल के मेज की दराज में नोटों की गड्डी मिली थी। जिसके बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम निगम कार्यालय पहुंची।

जहां मेज की दराज में रखी रकम को जब्त कर कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि एसडीओ की मेज की दराज से मिली रकम को सील कर दिया गया है। बताया कि दराज में पांच सौ के छह नोट कुल तीन हजार रुपये की रकम मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत