Mathura News: कोल्ड स्टोरेज में छापे में 133 बोरे नकली डीएपी बरामद 

Mathura News: कोल्ड स्टोरेज में छापे में 133 बोरे नकली डीएपी बरामद 

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सिहोरा ग्राम में एक कोल्ड स्टोरेज में मारे गए छापे में 133 बोरे नकली डीएपी खाद से भरे बोरे बरामद किये गए हैं । जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार के अनुसार छापे के दौरान आरोपी सदर थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी विष्णु सैनी पुत्र झम्मनलाल इस खाद की खरीद का भी बाउचर नही दिखा सका।

उन्होंने बताया कि ’’कोल्ड स्टोरेज सिंहोरा ग्राम निवासी संजय अग्रवाल का है जिसे उन्होंने आरोपी को दस हजार रूपए महीने के किराये पर दिया था। इफको डीएपी-18:46 खाद को कोल्ड स्टोरेज में ही सील कर उसकी सुपुर्दगी कोल्ड स्टोरेज के मालिक को दे दी गई है। मुखबिर की सूचना पर इस खाद के दो नमूने लेकर उन्हें रसायनिक परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। 

आश्चर्यजक बाद यह है कि जो व्यक्ति इसे बेचता था उसके पास न तो इस खाद बेचने का लाइसेंस है और ना ही वह इसे बेचने के लिए अधिकृत किया गया है। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार आरोपी विष्णु को जमुनापार थाने की पुलिस द्वारा धारा 3/3 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 420 आईपीसी एवं फर्टिलाइजर ( अकार्बनिक या कार्बनिक अथवा मिलावटी) 1985 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Mathura News: महाराष्ट्र में 300 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोपी मथुरा से साधु वेश में गिरफ्तार

ताजा समाचार

अमेठी: धान के खेत में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Unnao: युवक ने जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मदाह का किया प्रयास, इस वजह से चल रहा था परेशान...जानिए पूरा मामला
हल्द्वानी: पुलिस पहरे के बीच मांगी दरोगा की बर्खास्तगी, दरोगा पर एनसीआर दर्ज
अयोध्या: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कर्मियों ने की छात्र-छात्राओं से बदसलूकी, हंगामा
कासगंज: आंगनबाडी केंद्रो पर मिलीं अव्यवस्थाएं, कहीं दस्तावेज अधूरे तो कहीं कार्यकत्री नदारद
विज्ञान की पढ़ाई नहीं की है तो भी सीख सकते हैं रोबोट बनाना, नेशनल पीजी कॉलेज में शुरू हुआ कोर्स