हरदोई: ड्यूटी में लापरवाह बिलग्राम इंस्पेक्टर और एसआई समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित, चेतावनी के बाद भी नहीं चेती बिलग्राम पुलिस
रात की गश्त में हुई चूक,कपड़े की दुकान में हुई चोरी एसपी की चेतावनी के बाद भी नहीं चेती बिलग्राम पुलिस
हरदोई। बैरियर, पिकेट और रात की गश्त में लगातार चौकसी बरतने की चेतावनी के बाद भी बिलग्राम पुलिस नहीं चेती और कपड़े की दुकान में चोरी हो गई, साथ ही एक सराफा की दुकान में चोरी का प्रयास हुआ। एसपी ने इसे क्षेत्रीय पुलिस की लापरवाही मानते हुए एसएचओ बिलग्राम, एक एसआई, एक हेड कांस्टेबिल और एक कांस्टेबिल को निलंबित करते हुए ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की लापरवाही के बारे में ज़िला कमांडेंट को चिट्ठी लिखी है।
बताते चलें कि शुक्रवार की रात चोरों ने बिलग्राम कस्बा में कपड़े की दुकान में चोरी को अंजाम दिया और एक सराफा दुकान में प्रयास किया। इसके लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ बिलग्राम को जांच सौंपी, उसके बाद सीओ की जांच रिपोर्ट आने पर इसके लिए इलाकाई पुलिस को ज़िम्मेदार माना और एसएचओ अनिल कुमार,एसआई शिवेंद्र राय,हेड कांस्टेबिल प्रदीप शुक्ला और कांस्टेबिल सुरेंद्र कुमार को निलंबित करते हुए ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड कमलेश के बारे में ज़िला होमगार्ड कमांडेंट को चिठ्ठी लिखी है।
एसपी जादौन बैरियर, पिकेट और रात की गश्त में बराबर मुस्तैदी बरतने की चेतावनी देते रहें हैं। जांच में आया है कि रात की गश्त में पूरी लापरवाही बरती गई। माना जा रहा है कि एसपी की लाख चेतावनी के बाद भी बिलग्राम पुलिस नहीं चेती और चोरी हो गई।
एसपी ने फिर जारी की चेतावनी
एसपी श्री जादौन ने निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते और अगर ऐसा होता है तो उसके खिलाफ कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 28, 2024
रात की गश्त में हुई चूक,कपड़े की दुकान में हुई चोरी
एसपी की चेतावनी के बाद भी नहीं चेती बिलग्राम पुलिस
ड्यूटी में लापरवाह बिलग्राम इंस्पेक्टर,एसआई समेत 4 निलंबित#Hardoi #Theft #UttarPradesh #Video pic.twitter.com/VKgT4E5TJU