मुरादाबाद : ठाकुरद्वारा में अवैध खनन को लेकर दो साल पहले भी हुआ था बवाल, 19 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में हुई थी कार्रवाई 

एसडीएम और खनन अधिकारी पर हमला करके चार डंपर छुड़ा ले गए थे खनन माफिया, इसी मामले में आरोपियों की तलाश में जसपुर पहुंची पुलिस टीम पर भी हो गया था हमला

मुरादाबाद : ठाकुरद्वारा में अवैध खनन को लेकर दो साल पहले भी हुआ था बवाल, 19 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में हुई थी कार्रवाई 

जसपुर के ज्येष्ठ उप प्रमुख के घर में फायरिंग में महिली की हो गई थी मौत, दर्ज हुआ था केस, अवैध खनन और राजस्व टीम पर हमले के 19 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में हुई थी कार्रवाई 

मुरादाबाद।  जिले का मुरादाबाद क्षेत्र अवैध खनन और इससे होने वाली अवैध कमाई के लिए कई सालों से बदनाम रहा है। दो साल पहले भी ठाकुरद्वारा क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर बड़ा बवाल हो गया। खनन माफिया ने अवैध खनिज ला रहे वाहनों की चेकिंग कर रही राजस्व टीम पर हमला कर दिया था। खनन माफिया एसडीएम और खनन अधिकारी के सामने ही हमला कर 4 डंपर छुड़ा ले गए थे। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान भी काशीपुर में ठाकुरद्वारा पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से एक महिला की भी मौत हो गई थी। महिला की हत्या के आरोप में मुरादाबाद जनपद के 12 पुलिसकर्मी फंसे थे। हालांकि बाद में पुलिस ने खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए 19 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

ठाकुरद्वारा के तत्कालीन एसडीएम परमानंद सिंह और खनन इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने 13 सितंबर 2022 को ठाकुरद्वारा के तिकोनिया के पास चेकिंग के दौरान अवैध खनन में लगे कई डंपर पकड़े थे। एसडीएम की कार्रवाई की सूचना मिलते ही खनन माफिया और उनके गुर्गों ने राजस्व विभाग की टीम पर हमला कर दिया और चार डंपर छुड़ाकर ले गए थे। भीड़ के हमले से एसडीएम समेत राजस्व टीम ने किसी तरह से अपनी जान बचाई थी।

इस मामले में खनन इंस्पेक्टर अशोक कुमार की तहरीर पर ठाकुरद्वारा पुलिस ने पांच नामजद और 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर मुरादाबाद पुलिस की किरकिरी शासन स्तर तक हुई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले का संज्ञान लेकर पुलिस के आला अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई थी।

खिसियाई पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने राजस्व टीम पर हमला करने के आरोप में अवैध खनन में लगे 19 आरोपियों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत अलग से केस दर्ज किया था। साथ ही नौ आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि डिलारी थाने के गांव काकरखेड़ा निवासी जफर और ठाकुरद्वारा के गांव रतूपुरा निवासी आरोपी दिलशाद फरार चल रहे थे। 

ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी की टीम ने 12 अक्टूबर 2022 को आरोपी जफर को कमालपुरी चौराहे के पास घेरा था। बाद में वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर गया था। पुलिस टीम उसका पीछा करते हुए काशीपुर पहुंच गई थी। सर्विलांस के जरिये पीछा कर एसओजी टीम को जानकारी मिली कि जफर कुंडा थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर स्थित जसपुर के ज्येष्ठ उप प्रमुख गुरतेज सिंह भुल्लर के मकान में मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने बिना काशीपुर पुलिस को विश्वास में लिए ही ज्येष्ठ उप प्रमुख के घर पर छापा मार दिया। सादे कपड़ों में अचानक पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया।

जफर और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बुरी तरह फंसी मुरादाबाद पुलिस को अपने बचाव में फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग में गोली लगने से ज्येष्ठ उप प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई थी, जबकि ठाकुरद्वारा के तत्कालीन एसएचओ योगेंद्र सिंह समेत छह पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इस मामले में काशीपुर पुलिस ने ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तत्कालीन एडीजी जोन बरेली राज कुमार ने आरोपी जफर की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। बाद में पाकबड़ा थाना पुलिस ने जफर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। शासन तक मुरादाबाद पुलिस की किरकिरी होने के बावजूद ठाकुरद्वारा क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगती नहीं नजर आ रही है।

ठाकुरद्वारा में दो साल पहले अवैध खनन मामले में इन पर हुई थी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

  • तैय्यब निवासी हापुड़ शेड जवाहरगंज मंडी थाना गढ़ मुक्तेश्वर हापुड़
  • वसीम निवासी रतुपुरा थाना ठाकुरद्वारा
  • मौहम्मद इरफान निवासी फरीदनगर थाना ठाकुरद्वारा
  •  सहाबुददीन निवासी रतुपुरा थाना ठाकुरद्वारा
  • मौहम्मद इमरान निवासी शरीफनगर थाना ठाकुरद्वारा
  •  मौहम्मद सलमान निवासी शरीफनगर थाना ठाकुरद्वारा
  • आरिफ निवासी गणेशपुर देवी थाना भोजपुर
  • मुख्तयार निवासी गणेशपुर देवी थाना भोजपुर
  • सरताज अहमद निवासी उमरी कला थाना कांठ
  • फुरकान निवासी हरि नूरपुर थाना कांठ
  • रईस प्रधान पुत्र सददीक निवासी फौलादपुर थाना ठाकुरद्वारा
  • इरफान निवासी शरीफ नगर थाना ठाकुरद्वारा
  •  नवी मौहम्मद निवासी काकरखेडा थाना डिलारी
  •  रिजवान निवासी शरीफ नगर थाना ठाकुरद्वारा
  • इरशाद निवासी शरबतनगर थाना ठाकुरद्वारा
  • लड्डन निवासी शरीफ नगर थाना ठाकुरद्वारा
  • आबिद निवासी गोपीवाला थाना ठाकुरद्वारा(एसटीएफ ने पकड़ा)
  • जफर निवासी काकरखेडा थाना डिलारी
  • दिलशाद निवासी रतुपुरा थाना ठाकुरद्वारा

इन अरोपियों पर घोषित किया गया था 50-50 हजार का इनाम

  • आबिद पुत्र सद्दीन निवासी गोपीवाला थाना ठाकुरद्वारा
  •  नवी मोहम्मद पुत्र अख्तर निवासी काकरखेड़ा थाना डिलारी
  • इरफान पुत्र शौकत निवासी शरीफनगर थाना ठाकुरद्वारा
  •  लड्डन पुत्र मुख्तयार निवासी शरीफनगर थाना ठाकुरद्वारा
  • इरशाद पुत्र मोहम्मद अली निवासी शरबत नगर थाना ठाकुरद्वारा
  • रिजवान पुत्र शौकत अली निवासी शरीफनगर थाना ठाकुरद्वारा
  • रईस प्रधान पुत्र सद्दीन निवासी फौलादपुर थाना ठाकुरद्वारा
  • दिलशाद पुत्र जहीर आलम निवासी रतुपुरा ठाकुरद्वारा
  •  जफर पुत्र अख्तर निवासी काकरखेड़ा थाना डिलारी (काशीपुर मुठभेड़ के बाद एडीजी ने इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी)

ये भी पढे़ं

VIDEO : मुरादाबाद में ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा...थानेदार समेत 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

मुरादाबाद:  बेकाबू भीड़ के मंसूबे नहीं भांप सके पुलिस वाले, जमकर पिटे

ताजा समाचार