जिला जज व जिलाधिकारी का नैन सेंट्रल जेल में निरीक्षण : बैरक में बंदियों से बातकर सुनी समस्याएं

 जिला जज व जिलाधिकारी का नैन सेंट्रल जेल में निरीक्षण : बैरक में बंदियों से बातकर सुनी समस्याएं

नैनी, प्रयागराज। केंद्रीय कारागार नैनी का त्रैमासिक निरीक्षण करने शुक्रवार को जिला जज संतोष राय और जिलाधिकारी रविंद्र मांदडे पहुंचे। करीब एक घंटे के निरीक्षण में डीएम और जिला जज ने बैरको की तलाशी के साथ उनके रख रखाव व व्यवस्था को देखा। उन्होंने जेल की अन्य व्यवस्ताओं को देखने के साथ बंदियों से उनकी समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने बंदियों की कई समस्याओं को लेकर जेल अधिकारियों को सुचारु रुप से पूरा कराने का निर्देश जारी किया है।

शुक्रवार को नवागत जिलाधिकारी रविंद्र मांदडे व जिला जज संतोष राय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशि कुमार एवम पुलिस उपायुक्त यमुनानगर, विवेक कुमार यादव निरीक्षण के लिए केंद्रीय कारागार नैनी पहुंचे। जहां उन्होंने त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार में स्थित पाकशाला, वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष, कारागार के चक्रों का निरीक्षण किया। कारागार में निरुद्ध बंदियों की समस्याओं को भी सुना गया। निरीक्षण के दौरान सभी कुछ संतोषजनक रहा। जिलाधिकारी ने बताया की जेल मे समय समय पर निरीक्षण जरूरी है।

बंदियों का हाल जानना भी जरूरी है। उनके रहने, खाने के साथ इलाज और जमानत से जुड़ी समस्याओं को देखा और सुना गया है। अधिकारियों को जेल मे बंदियों की व्यवस्थाओ को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम, चिकित्सा अधीक्षक डा. वेदप्रकाश चंद, कारापाल डा. आलोक कुमार, कारापाल अंजनी कुमार गुप्ता एवं कारागार अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत