Kannauj News: किशोरी से दुष्कर्म का मामला...सपा नेता नवाब, नीलू और बुआ पर लगा गैंगस्टर, तीनों आरोपी जेल में बंद

जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद कोतवाली पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

Kannauj News: किशोरी से दुष्कर्म का मामला...सपा नेता नवाब, नीलू और बुआ पर लगा गैंगस्टर, तीनों आरोपी जेल में बंद

कन्नौज, अमृत विचार। करीब डेढ़ महीने पहले किशोरी से दुष्कर्म में पकड़े गए सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद मुख्य आरोपी नवाब, सह आरोपी नीलू यादव और पीड़िता की बुआ के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर में मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

बीते 11/12 अगस्त की रात को नवाब सिंह यादव को उनके ही कॉलेज से किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तत्पश्चात किशोरी की बुआ की भूमिका संदिग्ध मिलने पर उसे सह आरोपी बनाया गया था। बुआ के बयानों में पाया गया कि मुख्य आरोपी के भाई नीलू ने साक्ष्यों को विलोपित करने तथा जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया। 

इसके लिए न सिर्फ रुपयों का प्रलोभन दिया बल्कि चार लाख रुपये भी बुआ के परिचित के खाते में भेजे गए। इस पर उसे भी सह आरोपी बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास किए। इसके बाद इनाम घोषित किया लेकिन नाटकीय ढंग से उसने न्यायालय में समर्पण कर दिया। डीएनए से दुष्कर्म की पुष्टि के बाद नवाब की मुश्किलें बढ़ गईं। इधर सभी आरोपियों को जेल भेजने के बाद कोतवाली पुलिस ने गैंगचार्ट तैयार करते हुए गैंगस्टर की प्रक्रिया को गतिमान कर दिया। 

पुलिस अधीक्षक अमित आनंद ने बताया कि मुख्य आरोपी समेत तीनों अभियुक्तों का गैंगचार्ट पुलिस ने तैयार करने के बाद बुधवार को फाइल संयुक्त निदेशक अभियोजन आरके मिश्रा के पास समीक्षा के लिए भेजी थी। गुरुवार को समीक्षा के बाद फाइल पुलिस के पास वापस भेजी गई। तत्पश्चात गैंगस्टर कार्रवाई के लिए नोडल अफसर एएसपी अजय कुमार ने फाइल को जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल के पास अनुमोदन के लिए भेजा था। 

एसपी ने बताया कि जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त होने पर तीनों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कहा कि अभियुक्तों पर दर्ज मुकदमों की विस्तृत विवेचना करते हुए इसे न्यायिक प्रक्रिया में लाया जाएगा। बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अवैध तरीके से कमाई गई संपत्तियों का ब्योरा जुटाएगी। गिरोह बनाकर लोगों को डरा धमका कर अवैध तरीके से कमाई करने के मामले में ही गैंगस्टर की कार्रवाई की जाती है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बारिश होने से पहले दिन का मैच समाप्त...बांग्लादेश ने 35 ओवर में 107/3 रन बनाए

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल