UP Scholarship: एक बार फिर कहीं वंचित न रह जाएं 37 हजार छात्र-छात्राएं! अब अक्टूबर में छात्रवृत्ति मिलने का किया जा रहा दावा
लखनऊ, अमृत विचार: पिछले वित्तीय वर्ष में वंचित रहे दशमोत्तर कक्षाओं के 37 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान सितंबर महीने में भी नहीं हो पाएगा। पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) का समय से रिस्पांस न मिलने की वजह से अब इन छात्र-छात्राओं के खातों में छात्रवृत्ति की राशि अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह तक पहंचेगी।
पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में समय से परीक्षा परिणाम न घोषित होने सहित कई वजहों से दशमोत्तर कक्षाओं के 37,793 छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित रह गए हैं। नियमानुसार छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति अगले वित्तीय वर्ष में नहीं मिलती। लेकिन, समाज कल्याण मंत्री के प्रयासों से सरकार ने इन छात्र-छात्राओं को इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रवृत्ति देने के लिए दोबारा पोर्टल खोला गया था। तय किया गया था कि 31 जुलाई से 22 अगस्त तक छात्रवृत्ति पोर्टल संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा कर पात्र लाभार्थी छात्र-छात्राओं के खातों में 30 अगस्त तक छात्रवृत्ति पहुंच जाएगी। तकनीकी दिक्कतों के चलते ऐसा न हो पाने पर समाज कल्याण विभाग की ओर से समय सारिणी में संशोधन किया गया था, जिसके तहत छात्रवृत्ति का पैसा खातों में 26 सितंबर को भेजा जाना था, जो अब अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ेः Lucknow University: छात्रों को खूब भा रहा NEP Exit Program, अब नहीं बर्बाद होता पूरा साल