Lucknow News: स्पा सेंटर ले जाने के बहाने युवक को पीटा, रुपये छीने

खरगापुर में हुई थी घटना, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Lucknow News: स्पा सेंटर ले जाने के बहाने युवक को पीटा, रुपये छीने

लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर में स्पा सेंटर ले जाने के बहाने तीन दबंगों ने युवक को बुलाया। उसे कमरे में बंधक बनाकर पीटा। ऑन लाइन रुपये ट्रांसफर कराए और मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मूलरुप से जमुई बिहार निवासी अजय कुमार इन्दिरानगर में रहकर क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करते हैं।

अजय के मुताबिक बीते सोमवार रात में वह खरगापुर में दोस्त से मिलने गए थे। चौराहे पर उन्हें तीन व्यक्ति मिले। उन्होंने अपना परिचय चदंन सिंह, गिरीश नारायण व राकेश कुमार के रूप में दिया। उसने तीनों से स्पा सेंटर के बारे में पूछा। इस पर आरोपितों ने पास में ही स्पा सेंटर होने की बात कही। उन्होंने पता पूछा तो तीनों ने कहा कि उन्हें भी उधर ही जाना है, चलो छोड़ देंगे।

इसपर वह पैदल ही उनके साथ चलने लगे। कुछ दूर आगे बढ़े ही थे कि तीनों ने कमरे से कुछ सामान लेने की बात कहकर उसे भी अंदर ले और बंधक बनाकर पीटा। मोबाइल से राकेश ने 1500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये और मोबाइल भी छीन लिया। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें-केजरीवाल को विधानसभा में 41 नंबर की सीट तो सिसोदिया को 40 नवंबर की सीट की गई आवंटित