शाहजहांपुर में ई-रिक्शा की टक्कर से विधायक का गनर घायल
गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज रेफर, हाईवे पर कपसेड़ा के पास हुई घटना
तिलहर/शाहजहांपुर, अमृत विचार : भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस के गनर की बाइक को सामने से ई रिक्शा ने टक्कर मार दी, जिससे गनर घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने गनर को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बिजनौर के मंडावली थाना के मिर्जापुर गांव निवासी हर्षल राणा पुलिस लाइन में तैनात है। वह कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस के गनर है। घर जाने के लिए छुट्टी स्वीकृत होने के बाद वह कार्बाइन को पुलिस लाइन में जमा करने के लिए गुरुवार शाम सात बजे बाइक से जा रहे थे। नेशनल हाईवे स्थित कपसेड़ा गांव के सामने उल्टी साइड में बिना लाइट के आ रहे ई रिक्शा में उनकी बाइक टकरा गई,
जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने सूचना कोतवाल विशाल प्रताप सिंह को दी। वह मौके पर पहुंचे और घायल गनर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया ई रिक्शा चालक ई रिक्शा छोड़कर मौके से भाग गया है। ई-रिक्शा को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और घायल हर्षल राणा के परिजनों को सूचना दे दी गई है