बरेली:सावधान रहें...पार्ट टाइम जॉब के नाम पर भी हो रही ठगी, युवक से 1.24 लाख का फ्रॉड
टेलीग्राम पर टॉस्क देकर पहले खाते में भेजे पैसे
बरेली, अमृत विचार। पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 1.24 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने टेलीग्राम पर टास्क दिए और पहले कुछ पैसे भी भेजे और बाद में खाते से रुपये उड़ा दिए। व्यक्ति ने थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सैनिक कॉलोनी गली नंबर एक निवासी उपवन कुमार के मुताबिक 11 जून को उनके व्हाट्सएप नंबर पर पार्ट टाइम जॉब के ऑफर का मेसेज आया। उन्होंने जब दिए गए नंबर पर बात की तो उन्हें टेलीग्राम पर टास्क दिए गए और सबसे पहले उनके खाते में 150 रुपये आए। इसके बाद टेलीग्राम पर गूगल लोकेशन को रेटिंग देने का टॉस्क दिया गया। इसके बाद उनसे एक हजार रुपये जमा कराए और अगले दिन उनके खाते में 14 सौ रुपये भेज दिए। अगले टॉस्क में 3000 रुपये जमा कराए और फिर चार हजार खाते में भेजे। इसके बाद आरोपियों ने 15 हजार रुपये जमा कराए, जब अगले दिन रिफंड नहीं मिला तो आरोपियों ने 28 हजार 900 रुपये जमा करा। इसके बाद 80 हजार का टास्क दिया। इस तरह से आरोपियों ने एक लाख 24 हजार रुपये ठग लिए। इसके बाद भी आरोपियों ने रुपये नहीं दिए तो उन्होंने साइबर पोर्टल पर शिकायत की। पुलिस ने 35 हजार रुपये होल्ड करा दिए लेकिन अन्य रकम होल्ड नहीं हो पाई।