लखनऊ: अब कक्षा-12 के छात्र की डेंगू ने ली जान, तीन दिनों में दो की मौत होने से लोगों में डर

-फैजुल्लागंज में तीन दिनों में दो की मौत होने से लोगों में डर

लखनऊ: अब कक्षा-12 के छात्र की डेंगू ने ली जान, तीन दिनों में दो की मौत होने से लोगों में डर

लखनऊ, अमृत विचार : शहर में डेंगू का डंक तेज हो गया है। गुरुवार की सुबह निजी अस्पताल में भर्ती फैजुल्लागंज के श्रीनगर निवासी कक्षा-12 के छात्र की मौत हो गई। इसके पहले मंगलवार को प्रीतिनगर में सामंती देवी की डेंगू से मौत हुई थी। इस इलाके में तीन दिनों में दूसरी मौत होने से लोगों में डेंगू को लेकर डर है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि छात्र की डेथ ऑडिट कराई जाएगी। स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर क्षेत्र में साफ-सफाई न करने का आरोप लगाया है।

फैजुल्लागंज के श्रीनगर कॉलोनी के रहने वाले प्रदीप श्रीवास्तव का बेटा श्रेयांश (18) निजी स्कूल में इंटर का छात्र था।परिजनों के मुताबिक करीब एल सप्ताह पहले उसे तेज बुखार आया था। नजदीक के क्लीनिक से दवा लेने पर भी आराम नहीं मिला। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पहले बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां पर दो दिन तक छात्र भर्ती रहा। हालत में सुधार होने की बजाए बिगड़ रही थी।

मंगलवार को परिजनों ने शहीद पथ ​स्थित कॉरपोरेट हॉ​स्पिटल में भर्ती कराया था। वहां पर इलाज बाद भी उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। बीती रात हालत नाजुक होनेे पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा था। गुरुवार सुबह इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है छात्र कल बेहद गंभीर हालत में लाया गया था। इलाज बाद भी रिकवरी नहीं हो सकी।

क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था ध्वस्त, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग
सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी का कहना है कि फैजुल्लागंज में डेंगू के मामले हर साल अधिक रहते हैं। डेंगू को लेकर अति संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद नगरनिगम और स्वास्थ्य विभाग के अफसर लापरवाह बने रहते हैं। क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था ध्वस्त है। एंटी लार्वा और फॉगिंग भी नहीं हो रही। सरकार को डेंगू से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- 4 हजार रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल पकड़ा

ताजा समाचार

Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय