Fatehpur: बस चालक से विवाद पर स्कूल की छत से कूदी छात्रा, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने कही ये बात...

Fatehpur: बस चालक से विवाद पर स्कूल की छत से कूदी छात्रा, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने कही ये बात...

फतेहपुर, अमृत विचार। एक इंटर कॉलेज की छात्रा ने स्कूल की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। सुबह हुई इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पर पुलिस ने स्कूल पहुंच सीसी कैमरों की जांच की। पुलिस के मुताबिक छात्रा डिप्रेशन का शिकार थी।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना शाहपुर मजरे अमनी गांव निवासी राजू मौर्या की 16 वर्षीय पुत्री सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज शहजादपुर में कक्षा बारह में पढ़ती है। बुधवार को स्कूल में अपनी कक्षा में पांचवें पीरियड में फिजिक्स की क्लास पढ़ रही थी। तभी उसने शिक्षक से जी मिचलाने की बात कहते हुए कक्षा से बाहर निकल गई। थोड़ी देर बाद सीढ़ियों से चढ़ते हुए दूसरी मंजिल पहुंची और छलांग लगा दी। घटना की जानकारी के छात्रों व अध्यापकों में हड़कंप मच गया। 

प्रिंसिपल समेत पूरा स्टाफ भाग कर मौके पर पहुंचा और परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य राज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले छात्रा के पिता स्कूल आए थे और उन्होंने स्कूल के चालक पर बेटी को डांटने का आरोप लगाया था, जिस पर पिता के सामने चालक से पूछताछ की गई थी। 

इसके बाद छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इस पर स्कूल प्रबंधन और परिजन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके हैं। साथी छात्राओं ने बताया कि छात्रा डेली स्कूल बस से आती जाती थी। दो दिन पूर्व किसी बात को बस ड्राइवर से छात्रा का विवाद हुआ था। जिसकी ड्राइवर ने प्रधानाचार्य से छात्रा की शिकायत की थी। इस पर शिक्षक ने छात्रा को कड़ी डाट फटकार लगाई थी। 

प्रथानाचार्य ने कहा कि छात्रा ने गाली-गलौज की थी। हालांकि प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल बस ड्राइवर से कुछ दूर उतार देने को लेकर छात्रा ने गाली-गलौज किया था। जिस पर परिजनों को बुलाकर दूसरे साधन की व्यवस्था कर स्कूल आने की बात कही थी। लेकिन यह कोई गंभीर मामला नहीं था कि छात्रा इस बात को लेकर आत्मघाती कदम उठा ले। 

कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि सीसी कैमरों की जांच से स्पष्ट है कि छात्रा ने खुदकुशी करने का प्रयास किया है। वह डिप्रेशन की शिकार थी। मामले की किसी प्रकार के आरोप नहीं है। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे का असली कारण पता चल सके।

यह भी पढ़ें- Unnao: थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान में की सेंधमारी, नगदी व जेवर समेत इतने लाख का माल पार