बरेली:भाजपा महानगर उपाध्यक्ष के घर हो रही थी बिजली चोरी, रिपोर्ट दर्ज
By Monis Khan
On
बरेली, अमृत विचार।बिजली विभाग की तरफ से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन बिजली चोरी करने वाले बाज नहीं आ रहे। विभाग की टीम ने कहीं और नहीं बल्कि भाजपा महानगर उपाध्यक्ष के घर बिजली चोरी पकड़ी। जिसके बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दरअसल बिजली विभाग की टीम में शामित धर्मेंद्र पाल सिंह और प्रदीप कुमार ने सुबह 3:30 बजे भाजपा महानगर विष्णु शर्मा के साउथ सिटी पराग डेरी के सामने स्थित उनके आवास पर छापा मारा। यहां चेक करने पर पता चला कि भाजपा नेता के मकान में बिजली चोरी की जा रही थी। जिसके बाद भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।