ब्रिटेन ने इजराइल-हिजबुल्ला के बीच पूर्ण युद्ध को टालने के लिए तुरंत युद्धविराम का आह्वान किया 

ब्रिटेन ने इजराइल-हिजबुल्ला के बीच पूर्ण युद्ध को टालने के लिए तुरंत युद्धविराम का आह्वान किया 

लंदन। ब्रिटेन ने अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों के साथ लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला और इजराइल के बीच तुरंत युद्धविराम का आह्वान किया है और चेताया है कि क्षेत्र में इस समय संघर्ष के पूर्ण युद्ध की तरफ बढ़ने का खतरा है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान एक बयान में ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी ने इजराइल पर पिछले 11 महीनों में हिजबुल्ला के हमलों की निंदा की और दोहराया कि इन हमलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता जिसके कारण लेबनान और इजराइल के आम लोगों का जीवन बदहाल हो गया है। 

ईरान को दिए गए एक संदेश में लैमी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र (संरा) का उल्लंघन करके आतंकी संगठनों को हथियारों की आपूर्ति को किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने तेहरान से अनुरोध किया कि वह हिजबुल्ला पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल संघर्षविराम समझौते के प्रति उसे राजी करने के लिए करे। लैमी ने कहा, ‘‘यह सर्वाधिक खतरनाक पल है। हम बिलकुल कगार पर हैं। स्थिति खतरनाक है। आधी रात से कुछ मिनट पहले। हम क्षेत्रीय स्तर पर पूर्ण युद्ध के खतरे की बात करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि हम पहले से ही कई मोर्चों पर संघर्ष देख रहे हैं।

 उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ण युद्ध इजराइल या लेबनानी लोगों के हित में नहीं है और यही कारण है कि पिछले सप्ताह के हमलों के कुछ घंटों के भीतर, मैंने लेबनानी हिजबुल्ला और इजराइल के बीच तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया था। तब से हमने युद्धविराम की व्यापक मांग और इसे लागू करने की राजनीतिक योजना को औपचारिक रूप देने के लिए अमेरिका और फ्रांस के साथ मिलकर काम किया है। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर और मैं जी7 समेत अन्य भागीदारों से भी ऐसा करने का आग्रह करते रहे हैं।’’ 

अमेरिका और फ्रांस, जिनका ब्रिटेन ने समर्थन किया है, ने बुधवार को इजराइल और हिजबुल्ला के बीच 21 दिवसीय अस्थायी युद्धविराम का आह्वान किया था ताकि व्यापक बातचीत हो सके। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि लेबनान में स्थिति नारकीय हो गई है। इस बीच, स्टार्मर ने एक बार फिर ब्रिटिश नागरिकों से आह्वान किया है अब वे लेबनान छोड़ दें। एफसीडीओ ने कहा है कि वह 50 लाख ब्रिटिश पौंड मानवीय मदद के लिए लेबनान को दे रहा है जहां यूनिसेफ जरूरतमंद लोगों को आवश्यक चीजों की आपूर्ति करेगा।

इसके बाद, क्षेत्र में विभिन्न हालात के मद्देनजर आकस्मिक योजना जारी रखने के लिए सीमा बल और विदेश कार्यालय के अधिकारियों के साथ 700 सैनिकों को साइप्रस में तैनात किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर सहायता करने के लिए ‘रॉयल एयरफोर्स’ ने भी अपने विमान और परिवहन हेलीकॉप्टरों को तैयार रखा है। ब्रिटेन हिजबुल्ला को आतंकवादी संगठन मानता है। 

ये भी पढ़ें : यूक्रेन 'खत्म' हो चुका है, वहां के लोग 'मर चुके' हैं...डोनाल्ड ट्रंप ने व्यक्त की निराशा 

ताजा समाचार

अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी 
अटल की कविताओं के अपमान पर भड़के लोग, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई को बताया गलत, जानिये पूरा मामला
सावधान: महाकुम्भ में फर्जी संस्था के नाम पर लूट, पर्ची काट वसूल रहे रुपये, कमीशन पर हो रहा काम