मुरादाबाद: मंदिर के पास खुले नॉनवेज रेस्टोरेंट में मिली खामियां, सील
मुरादाबाद, अमृत विचार। नागफनी थाना क्षेत्र में अलकरीम नॉनवेज रेस्टोरेंट को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सील कर दिया। प्रसिद्ध मंदिर के पास नॉनवेज बेचने पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। कार्यकर्ताओं ने मंदिर से 30 मीटर दूरी पर स्थित नॉनवेज रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग थी। शिकायत पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मानक के अनुरूप रेस्टोरेंट संचालित न होने पर उसे अग्रिम आदेश तक सील कर दिया है।
थाना क्षेत्र के दौलतबाग स्थित प्रसिद्ध मंदिर नागमणी के पास मोहम्मद परवेज का अल करीम के नाम से नॉनवेज का रेस्टोरेंट है। रोड के किनारे स्थित रेस्टोरेंट में परवेज कबाब समेत अन्य नॉनवेज खाद्य सामग्री बेचता था। प्रसिद्ध मंदिर नागमणी से 25 से 30 मीटर की दूरी पर नॉनवेज रेस्टोरेंट खुलने की भनक बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को लगी। मंगलवार की रात करीब 10 बजे एकजुट होकर कार्यकर्ता अलकरीम रेस्टोरेंट पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर हंगामा किया। इसके बाद सभी नारेबाजी करते हुए नागफनी थाने पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया। रेस्टोंरेट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेस्टोरेंट पर पहुंचकर वहां नॉनवेज के व्यंजनों को चेक किया। अधिकतर खाद्य सामग्री मानकों के विरुद्ध मिलने पर टीम ने अग्रिम आदेश तक अलकरीम रेस्टोरेंट को सील कर दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएसडी सच्चन आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज : पारिवारिक सुरक्षा के लिए विवाह विच्छेद की अनुमति उचित