कासगंज: बंदियों को जेल मैन्युअल के मुताबिक सुविधाएं देने के निर्देश 

जिला जज एवं एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण 

कासगंज: बंदियों को जेल मैन्युअल के मुताबिक सुविधाएं देने के निर्देश 

कासगंज,अमृत विचार। जिला न्यायाधीश एवं एसपी ने बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। हाई सिक्योरिटी बैरक का विजुअल निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कारागार के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने बंदियों से बातचीत कर जेल की व्यवस्थाएं जानी। 


जिला जज सैय्यद माऊज बिन आसिम एवं  एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने ने जिला कारागार मे हाई सिक्योरिटी में रखे गये कैदियों की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, बॉडी वार्न कैमरों व ड्रोन कैमरों द्वारा रिकार्ड की गयी फुटेज व सीसीटीवी कैमरों से लगातार हो रही गतिविधियों को कन्ट्रोल रूम से लाइव देखा और व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही जेल के बाहर व आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। निरीक्षण के दौरान बैरक, मेस, जेल परिसर आदि का भी सघन निरीक्षण किया गया। कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं एवं सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। सभी कारागार कर्मियों को निर्देश दिए कि कारागार के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए। सभी कार्यवाहियों का निर्वहन सही तरीके से करें। यदि कोई बंदी बीमार हो तो समय से उपचार उपलब्ध कराया जाए। जिला जज ने कहा कि बंदियों को जेल मेन्युअल के अनुसार सुविधा दी जाए। भोजन में गुणवत्ता व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने के भी निर्देश दिए। जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह मौजूद रहे।