बरेली:चंडीगढ़ एक्सप्रेस में महिला से लूटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

चार दिन पहले बरेली-रामपुर के बीच जंगल में रुकी थी ट्रेन

बरेली:चंडीगढ़ एक्सप्रेस में महिला से लूटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

बरेली,अमृत विचार। लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में शनिवार रात महिला की चेन और बाली लूटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला ने व्हाट्सएप पर जीआरपी को तहरीर भेजी थी, जिसके बाद चंडीगढ़ जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर बरेली ट्रांसफर कर दी है।
चंडीगढ़ के विकास नगर की रहने वाली अंजना देवी के मुताबिक बताया कि वह 21 सितंबर को 12231 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस से लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही थीं। रात करीब 3 बजे ट्रेन बरेली-रामपुर के बीच जंगल में रुकी थी। वह अपनी सीट एस 7/17 के लोअर बर्थ पर सो रही थीं तभी किसी ने खिड़की से हाथ डालकर उनके कान की बाली और मंगलसूत्र छीन ली। अंजना ने जीआरपी थाना प्रभारी चंडीगढ़ के व्हाट्सएप नंबर पर तहरीर भेज कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। व्हाट्सएप पर मिली तहरीर के आधार पर चंडीगढ़ जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज करके बरेली जंक्शन जीआरपी को ट्रांसफर कर दी है। बरेली जंक्शन के जीआरपी थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ जीआरपी की तरफ से एफआईआर ट्रांसफर की गई है। बदमाशों की तलाश के लिए टीमें लगाई हैं।