बदायूं: खेत मे मिला लापता बुजुर्ग का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

घास लेने के लिए खेत पर गया था बुजुर्ग, कंरट लगने से मौत की हुई पुष्टि

बदायूं: खेत मे मिला लापता बुजुर्ग का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

म्याऊं/उसावां, अमृत विचार। घास लेने के लिए मंगलवार दोपहर खेत पर गया बुजुर्ग लापता हो गया। परिजनों ने रात भर तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अगले दिन गांव के पास खेत में बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें करंट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है।

थाना उसावां के गांव रिठिया निवासी बुजुर्ग साबिर खां (65) पुत्र नत्थू खां मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे घास लेने के लिए घर से गए थे। अक्सर घास लेने के बाद जल्दी वापस लौट आते थे लेकिन मंगलवार देर शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने अपने गांव के अलावा आसपास के गांवों में तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह पास के गांव नवीगंज के जंगल में साबिर खां का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन चीत्कार करते हुए मौके पर पहुंचे। कुछ देर के बाद थाना थाना उसावां और हजरतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारियों को सूचना दी। सीओ दातागंज केके तिवारी ने मौका मुआयना किया। परिजनों ने हाथ और पैर के निशान देखकर हत्या करने का आरोप और आशंका जताई। निशान देखकर पुलिस ने करंट होने का अंदेशा लगाया और शव का पोस्टमार्टम कराया। प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है।

ताजा समाचार

कासगंज: खेत में बेहोशी की हालत में मिले युवक ने तोड़ा दम, पिता बोला- बेटे की हुई हत्या
डायबिटीज और हाई बीपी से मिलेगा छुटकारा, रिसर्च में हुआ चौकाने वाला खुलासा, डेली लाइफ में करें ये शामिल 
Kanpur में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार: आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे, अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस बरामद
आरबीआई ने 2024 में रेपो दर को रखा यथावत, 2025 में नए मुखिया के रुख पर सभी की निगाहें
कुवैत ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से किया सम्मानित
Bareilly: कार में बैठे थे दरोगी जी, फिर कटा 13 हजार का चालान, एसपी ट्रैफिक बोले- दोबारा गलती की तो...