अमेठी: कपड़े और जूते की दुकानों में लगी भीषण आग, 18 लाख रुपए का सामान जलकर राख
जायस/अमेठी, अमृत विचार। देर रात शॉर्ट सर्किट से रेडीमेड कपड़े और जूते की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दोनों दुकानों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
दरअसल यह पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के कस्बे का है। जहां मोहम्मद कासिम की गोल्ड फैशन के नाम से रेडीमेड कपड़े की दुकान है। उसके बगल में मुमताज शू हाउस की दुकान है। देर रात दोनों दुकानों में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। पास में ही मुमताज का घर था, जिसके बाद कासिम को फोन पर जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे दोनों दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दोनों दुकानों का लगभग 18 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक कासिम ने कहा कि फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड करीब दो घंटे देरी से आई तब तक दोनों दुकान जलकर राख हो गए थे। करीब 15 लाख रुपए का रेडिमेड का समान और करीब तीन लाख रुपए के जूते जलकर राख हो गए।
ये भी पढ़ें- अमेठी: बारात में शामिल होने गए युवक की गला रेतकर हत्या, शव को खेत में फेंका, इलाके में सनसनी