अमेठी: कपड़े और जूते की दुकानों में लगी भीषण आग, 18 लाख रुपए का सामान जलकर राख

अमेठी: कपड़े और जूते की दुकानों में लगी भीषण आग, 18 लाख रुपए का सामान जलकर राख

जायस/अमेठी, अमृत विचार। देर रात शॉर्ट सर्किट से रेडीमेड कपड़े और जूते की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दोनों दुकानों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

दरअसल यह पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के कस्बे का है। जहां मोहम्मद कासिम की गोल्ड फैशन के नाम से रेडीमेड कपड़े की दुकान है। उसके बगल में मुमताज शू हाउस की दुकान है। देर रात दोनों दुकानों में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। पास में ही मुमताज का घर था, जिसके बाद कासिम को फोन पर जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे दोनों दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी। 

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दोनों दुकानों का लगभग 18 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक कासिम ने कहा कि फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड करीब दो घंटे देरी से आई तब तक दोनों दुकान जलकर राख हो गए थे। करीब 15 लाख रुपए का रेडिमेड का समान और करीब तीन लाख रुपए के जूते जलकर राख हो गए।

ये भी पढ़ें- अमेठी: बारात में शामिल होने गए युवक की गला रेतकर हत्या, शव को खेत में फेंका, इलाके में सनसनी

ताजा समाचार

आंबेडकर विवाद: अमित शाह के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन, पयागपुर में पूर्व विधायक समेत कई हाउस अरेस्ट
प्रयागराज: अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा, परिजनों ने घेरा अस्पताल...इलाज में लापरवाही का आरोप 
IND vs AUS : 'सर' जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवाल, अंग्रेजी में जवाब नहीं दिया तो भड़क गई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
अयोध्या: हाइवे पर धर्मिक स्थलों के लगेंगे साइन बोर्ड, विधायक रामचंद्र ने उठाई थी मांग
बहराइच: रूपईडीहा सीमा चौकी को देश में मिला दूसरा स्थान, जम्मू में शहीद होने वाले जवान विजय को मिला Gallantry Award
सीसामऊ नाले में गिरने से बच्चे की मौत के बाद एक्शन में कानपुर नगर निगम: दूसरे दिन भी बुलडोजर से अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई जारी