मुरादाबाद: प्रेमिका से विवाद के बाद प्रेमी ने पिया ज्वलनशील पदार्थ, हालत बिगड़ी
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जनपद में प्रेमिका से फोन पर विवाद के बाद प्रेमी ने ज्वलनशील पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर घर वाले उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के कंजी सराय निवासी यश पुत्र तरून एसी रिपेयरिंग का काम करता है। वह मंगलवार को शाम छह बजे काम से घर पहुंचा था। इसी दौरान फोन पर बात करते समय प्रेमिका से उसका विवाद हो गया।
गुस्से में आकर प्रेमी ने घर में रखा ज्वलनशील पदार्थ पी लिया। बड़े भाई की नजर पड़ने पर बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यश के बड़े भाई ने बताया है वह फोन से बात करते हुए ऊपरी तल पर बने कमरे में चला गया था। तभी उसका प्रेमिका से विवाद हो गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी है।
यह भी पढ़ें:- रामपुर के शाही परिवार की रिश्तेदार हैं US आर्मी की कैप्टन सायमा दुर्रानी, बोलीं-अमेरिका और भारत मित्रता हमारा एकमात्र लक्ष्य