बरेली:मोबाइल छीनने पर बदमाशों से भिड़ा युवक तो चाकू मारकर चेन लूटी
तीन बाइक सवारों ने की वारदात, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
बरेली,अमृत विचार। पीलीभीत बाईपास पर सुरेश शर्मा नगर के पास बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक का मोबाइल छीनने की कोशिश की। युवक हिम्मत कर बदमाशों से भिड़ गया। इस पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और चेन लूटकर फरार हो गए। थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कैंट क्षेत्र के गांव भरतौल निवासी कुलदीप पटेल ने बताया कि उनका आशियाना में वाशिंग सेंटर है। वह सोमवार की सुबह 8:30 बजे स्कूटी से फिनिक्स मॉल जा रहे थे। रास्ते में पीलीभीत बाईपास पर सुरेश शर्मा नगर के पास बाइक सवार तीन बदमाश आए और मोबाइल छीनने की कोशिश की लेकिन मोबाइल सड़क पर गिरकर टूट गया। कुलदीप ने हिम्मत कर एक बदमाश को पकड़कर बाइक से नीचे गिरा दिया। इस पर बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने कुलदीप का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।