कासगंज: बकरी चराने गए बालक के साथ जबरदस्ती की गंदी बात...
पिता की तहरीर पर तीन युवको के खिलाफ मामला दर्ज
कासगंज,अमृत विचार। खेत में बकरी चराने गए बालक से तीन बाल अपचारियों ने पकड़ कर जबरदस्ती यौनाचार (ओरल सेक्स) कराया और वीडियो बनाया। घर बताने पर बालक को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित पिता की तहरीर पर सोरों कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी है। बालक का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।
सोरों कोतवाली में नगरियां के एक व्यक्ति ने दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया कि उनका आठ वर्षीय बेटा 18 सितंबर की शाम तीन बजे बकरी चराने के लिए गया हुआ था। जहां तीन नाबालिग किशोरों ने पकड़ लिया।उसके साथ बुरा काम करने की कोशिश की। बाद में जबरदस्ती से एक एक कर ओरल सेक्स कराया। बाल अपचारियों ने ओरल सेक्स कराते हुए बालक की वीडियो भी बना लिया। साथ ही घर पर बताने जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं घर बताने के बाद आरोपी बालअपचारी बच्चे के कॉलेज में पहुंच कर उसे धमकाने लगे। जानकारी मिलने के बाद पीड़ित बच्चे के पिता ने एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बालक का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस बाल अपचारियों की तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।