हल्द्वानी: पंजाब तक फैला है मुकेश का नेटवर्क, मुंह नहीं खोल रहे मुखबिर

मुकेश के हल्द्वानी में होने की खबरों के बीच पुलिस ने बढ़ाया तलाश का दायरा

हल्द्वानी: पंजाब तक फैला है मुकेश का नेटवर्क, मुंह नहीं खोल रहे मुखबिर

हल्द्वानी,अमृत विचार। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी के फरार अध्यक्ष मुकेश बोरा का नेटवर्क पंजाब तक फैला है। पिछले 24 दिनों से उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में खाक छान रही पुलिस ने अब तलाश का दायरा बढ़ा दिया है। प्रबल संभावना है कि मुकेश बोरा पंजाब में ही कहीं दुबका बैठा है। इसको देखते हुए पुलिस ने उसकी तलाश का दायरा पंजाब तक बढ़ा दिया है। हालांकि एक पेशेवर अपराधी न होने के बावजूद मुकेश लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है और उसके करीबी जो उसके लिए मुखबिरी कर रहे थे, वह पुलिस के सामने मुंह नहीं खोल रहे हैं।  

मुकेश बोरा पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। एक सितंबर को मुकदमा हुआ और अगले ही दिन मुकेश फरार हो गया। तब से अब तक मुकेश चार बार पुलिस के सामने से निकल चुका है, लेकिन हाथ नहीं आया। पहले सुराग मिला कि बरेली उत्तर प्रदेश में उसका आका है, जो उसे शरण दे सकता है। माना जा रहा है कि 19 सितंबर को मुकेश वहां गया भी, लेकिन पुलिस पीछे थी तो वह रुका नहीं। उसके आका ने उसे उसी रात दिल्ली रवाना कर दिया। मुकेश का अपना मोबाइल बंद था और वह दूसरे नंबरों का इस्तेमाल कर रहा था। फरारी के दौरान उसने आधा दर्जन नए सिम कार्ड का इस्तेमाल किया। पुलिस ने इन नंबरों का ट्रैक किया तो दिल्ली की लोकेशन मिली और तलाश में टीम को दिल्ली भी रवाना कर दिया गया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता लगा कि दुग्ध संघ में बड़ी मात्रा में पंजाब और हरियाणा से दूध आता है। पता यह भी लगा कि दुग्ध संघ का अध्यक्ष होने के नाते उसके पंजाब और हरियाणा से दूध सप्लाई करने वालों से भी गहरे संबंध है। आशंका है कि मुकेश पंजाब और हरियाणा में अपने मजबूत संबंधों का इस्तेमाल कर सकता है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी की को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी तलाश में टीमों को दिल्ली, यूपी और पंजाब के अलावा अन्य स्थानों पर भेजा गया है। 

कुर्की के बाद अब निरस्त होंगे असलहों के लाइसेंस
फरारी काट रहा मुकेश बोरा पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद नहीं लौटा तो पुलिस ने कोर्ट से कुर्की की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने पर पुलिस ने मुनादी कराई और फिर कुछ दिन बाद उसके धारी और हल्द्वानी स्थित आवासों की कुर्की कर दी गई। मुकेश बोरा को इससे भी फर्क नहीं पड़ा। इधर, पुलिस जांच में सामने आया कि मुकेश बोरा के पास दो लाइसेंसी असलहे हैं। अब पुलिस इनके लाइसेंस निरस्तीकरण की तैयारी कर चुकी है। एसएसपी ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है।

ताजा समाचार

Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी 
अटल की कविताओं के अपमान पर भड़के लोग, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई को बताया गलत, जानिये पूरा मामला
सावधान: महाकुम्भ में फर्जी संस्था के नाम पर लूट, पर्ची काट वसूल रहे रुपये, कमीशन पर हो रहा काम
लखीमपुर खीरी में छात्रा से गैंगरेप, हिरासत में दो लोग...तीसरा फरार